ETV Bharat / state

BSF का डिप्टी कमांडेंट बना नटवरलाल, देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी के नाम पर ठगे 125 करोड़

साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट को गिरफ्तार (BSF deputy commandant arrested in Gurugram) किया है. डिप्टी कमांडेंट प्रवीण पर देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी के नाम पर 125 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है.

BSF deputy commandant arrested in Gurugram
BSF deputy commandant arrested in Gurugram
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:20 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनएसजी के नाम पर 125 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया. आरोपी प्रवीण यादव एनएसजी कैंपस में कंस्ट्रक्शन का काम दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी को अंजाम देता था. गुरुग्राम पुलिस ने प्रवीण यादव समेत 4 लोगों को गिरफ्तार (Gurugram police arrested BSF deputy commandant) किया है. जिसमें प्रवीण यादव, उसकी पत्नी, उसकी बहन और प्रवीण का एक साथी शामिल हैं.

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक पहले तो प्रवीण ने स्टॉक मार्केट में 60 लाख रुपये का घाटा खाया और उसके बाद उस घाटे को पूरा करने के लिए उसने एनएसजी कैंपस में कंस्ट्रक्शन वर्क दिलाने के नाम पर 125 करोड़ रुपये कई लोगों से ऐंठ लिए. इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दी. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह मुताबिक गुरुग्राम पुलिस ने खेरा खुरामपुर के रहने वाले प्रवीण यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Fatehabad Crime News: बुलेट से पटाखे बजाने से मना किया तो मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

पुलिस के मुताबिक उसके द्वारा ठगे गए 125 करोड़ रुपये में से ₹13 करोड़ बरामद कर लिए गए हैं. मगर सवाल अभी भी ये उठ रहा है कि आखिर कैसे इस प्रवीण यादव ने फर्जी एनएसजी का अकाउंट बनाया और उसमें लंबे समय तक लोगों को ठगी का शिकार बनाया. हैरत की बात ये कि इस बात कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपी प्रवीण से पूछताछ में जुटी है. ताकि पूरी कहानी साफ हो सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनएसजी के नाम पर 125 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया. आरोपी प्रवीण यादव एनएसजी कैंपस में कंस्ट्रक्शन का काम दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी को अंजाम देता था. गुरुग्राम पुलिस ने प्रवीण यादव समेत 4 लोगों को गिरफ्तार (Gurugram police arrested BSF deputy commandant) किया है. जिसमें प्रवीण यादव, उसकी पत्नी, उसकी बहन और प्रवीण का एक साथी शामिल हैं.

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक पहले तो प्रवीण ने स्टॉक मार्केट में 60 लाख रुपये का घाटा खाया और उसके बाद उस घाटे को पूरा करने के लिए उसने एनएसजी कैंपस में कंस्ट्रक्शन वर्क दिलाने के नाम पर 125 करोड़ रुपये कई लोगों से ऐंठ लिए. इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दी. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह मुताबिक गुरुग्राम पुलिस ने खेरा खुरामपुर के रहने वाले प्रवीण यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Fatehabad Crime News: बुलेट से पटाखे बजाने से मना किया तो मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

पुलिस के मुताबिक उसके द्वारा ठगे गए 125 करोड़ रुपये में से ₹13 करोड़ बरामद कर लिए गए हैं. मगर सवाल अभी भी ये उठ रहा है कि आखिर कैसे इस प्रवीण यादव ने फर्जी एनएसजी का अकाउंट बनाया और उसमें लंबे समय तक लोगों को ठगी का शिकार बनाया. हैरत की बात ये कि इस बात कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपी प्रवीण से पूछताछ में जुटी है. ताकि पूरी कहानी साफ हो सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.