गुरुग्राम: देश भर में जहां नागरिक संशोधन कानून को लेकर जहां विपक्षी पार्टी विरोध कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इस कानून को लेकर जन जागरण अभियान चला रही है. इसी सीएए कानून के समर्थन में गुरूग्राम के डखाना चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया.
सीएए के समर्थन में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान
बीजेपी की तरफ से नागरिक संशोधन कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है. जिसमें लोगों को भी जागरूक किया गया कि इस कानून से किस तरह से देश को फायदा होने वाला है. इस अभियान के दौरान बीजेपी के जिलास्तरीय के कार्यकर्ता मौजूद थे.
कानून को लेकर बीजेपी कर रही है जागरुक
गुरूग्राम से विधायक सुधीर सिंगला ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह से अफवाह में नहीं आए. यह कानून देश को जोड़ने के लिए है ना ही तोड़ने के लिए. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से नागरिक संशोधन कानून को लागू करने के बाद देश के अलग-अलग इलाकों से विरोध की तस्वीर देखने को मिली थी.
10 लाख परिवारों से मिलने का लक्ष्य
वहीं अब बीजेपी ने विपक्षियों को जवाब देने और लोगों को इस कानून की बारीकियों को समझाने के लिए जन जागरण अभियान चला रही है. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता हरियाणा में करीब 10 लाख परिवारों से मिलकर उन्हें इस कानून के बारे में जानकारी देंगे.
ये भी जाने- रोहतक में सेना और प्रशासन ने लगाया रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
हजारों की संख्या में लोगों ने किया हस्ताक्षर
वहीं इस कड़ी में पूरे देश में करीब तीन करोड़ परिवारों से संपर्क साधा जाएगा, जिससे इस कानून के बारे में पूरी जानकारी लोगों को मिल सके. हस्ताक्षर अभियान के तहत गुरुग्राम में करीब हजारों की संख्या में लोगों ने अपने हस्ताक्षर करके इस कानून के पक्ष में अपनी सहमति भी दी है.