रेवाड़ी: बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद पार्टी में बगावत का दौर शुरू हो गया है. उमेश अग्रवाल, नयनपाल रावत सहित कई नेताओं ने बीजेपी से बागवत शुरू कर दी है. इसी कड़ी में अब रेवाड़ी से बीजेपी के मौजूदा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने भी अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
रणधीर ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेवाड़ी से बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने उनकी जगह ऐसे पोस्टर बॉय को मौका दिया जो ना रेवाड़ी की जनता के बीच गया और ना ही जिसका नाम किसी सर्वे में सामने आया.
खुद को बताया असली बीजेपी उम्मीदवार
इसके साथ ही कापड़ीवास ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वो असली बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे. जबकि दूसरा उम्मीदवार नकली बीजेपी का होगा. उन्होंने कहा कि इस बार रेवाड़ी में दो बीजेपी उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. एक वो जो असली हैं और एक वो जो नकली बीजेपी का उम्मीदवार है.
बीजेपी से नाराज हुए कई कार्यकर्ता
बता दें कि हरियाणा बीजेपी ने 90 की 90 विधानसबभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस बार दो मंत्रियों विपुल गोयल और राव नरबीर समेत 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. टिकट कटने के बाद से ही कई विधायक बगावती सुर अख्तियार कर चुके हैं. रेवाड़ी विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद रणधीर सिंह कापड़ीवास ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां तक की उन्होंने अपने ऑफिस के बाहर लगे बीजेपी के बैनर और पोस्टर भी हटा दिए हैं.