ETV Bharat / state

गुरुग्राम में हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति

गुरुग्राम में बीजेपी की अहम बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहे. बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके अलावा बरिश से बना हालातों पर चर्चा की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 8:18 AM IST

गुरुग्राम: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के आला नेताओं ने गुरुग्राम में अहम बैठक की. गुरुग्राम के भाजपा कार्यालय में ये बैठक करीब तीन घंटे तक चली. जिसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीधा इस बैठक में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में भारी बारिश को लेकर CM ने सभी DC के साथ की आपात बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इसके अलावा संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल और महामंत्री पवन सैनी भी छोटी टोली की इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक में हरियाणा में बारिश से पैदा हुआ बाढ़ के हालातों पर चर्चा हुई. इसके अलावा सभी सांसदों के कार्यों की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बरसात से बने हालातों की जानकारी दी गई है.

  • राष्ट्र सेवा और जन सेवा को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता सदैव सर्वोपरि मानता है।

    आज गुरुकमल (गुरुग्राम) में प्रदेश भाजपा संगठन की छोटी टोली की बैठक में सम्मानित पदाधिकारियों संग प्रदेश में बारिश की वजह से उत्पन्न हुए हालातों और मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा… pic.twitter.com/SB490vWGNy

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि सरकार अत्याधिक बरसात से बनी परिस्थितियों से निपटने के लिए लगातार काम कर रही है और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने प्रॉपर्टी आईडी, पीपीपी जैसे योजनाओं में आ रही दिक्कतों को जल्दी से जल्दी हल कराने की बात कही. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि अब तक हरियाणा में लोकसभा स्तर की नौ रैली हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लोगों को घर से न निकलने की सलाह, NDRF-SDRF बुलाई, बाढ़ हेल्पलाइन नंबर जारी

उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत एक रैली बची है, जो 23 जुलाई को कुरुक्षेत्र में होगी. धनखड़ ने बताया कि सभी मोर्चे द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला भी हुआ है. ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि बरसात के कारण हो रही समस्याओं से निपटने पर भी चर्चा की गई है. बैठक में फैसला भी हुआ है कि 22 जुलाई को हिसार में मंडल अध्यक्षों, विस्तारकों और जिला अध्यक्षों व प्रभारियों की बैठक भी रखी जाएगी.

गुरुग्राम: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के आला नेताओं ने गुरुग्राम में अहम बैठक की. गुरुग्राम के भाजपा कार्यालय में ये बैठक करीब तीन घंटे तक चली. जिसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीधा इस बैठक में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में भारी बारिश को लेकर CM ने सभी DC के साथ की आपात बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इसके अलावा संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल और महामंत्री पवन सैनी भी छोटी टोली की इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक में हरियाणा में बारिश से पैदा हुआ बाढ़ के हालातों पर चर्चा हुई. इसके अलावा सभी सांसदों के कार्यों की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बरसात से बने हालातों की जानकारी दी गई है.

  • राष्ट्र सेवा और जन सेवा को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता सदैव सर्वोपरि मानता है।

    आज गुरुकमल (गुरुग्राम) में प्रदेश भाजपा संगठन की छोटी टोली की बैठक में सम्मानित पदाधिकारियों संग प्रदेश में बारिश की वजह से उत्पन्न हुए हालातों और मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा… pic.twitter.com/SB490vWGNy

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि सरकार अत्याधिक बरसात से बनी परिस्थितियों से निपटने के लिए लगातार काम कर रही है और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने प्रॉपर्टी आईडी, पीपीपी जैसे योजनाओं में आ रही दिक्कतों को जल्दी से जल्दी हल कराने की बात कही. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि अब तक हरियाणा में लोकसभा स्तर की नौ रैली हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लोगों को घर से न निकलने की सलाह, NDRF-SDRF बुलाई, बाढ़ हेल्पलाइन नंबर जारी

उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत एक रैली बची है, जो 23 जुलाई को कुरुक्षेत्र में होगी. धनखड़ ने बताया कि सभी मोर्चे द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला भी हुआ है. ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि बरसात के कारण हो रही समस्याओं से निपटने पर भी चर्चा की गई है. बैठक में फैसला भी हुआ है कि 22 जुलाई को हिसार में मंडल अध्यक्षों, विस्तारकों और जिला अध्यक्षों व प्रभारियों की बैठक भी रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.