गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं की उन्हें ना दिन दिखाई देता है और ना रात. उन्हें सिर्फ दिखाई देती है वारदात. ठीक ऐसे ही गुरुग्राम से 30 किलोमीटर दूर पटौदी इलाके के खानपुर गांव में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के घर पर अंधाधुन फायरिंग कर दी.
गनीमत ये रही की इस बीच कोई हताहत नहीं हुआ. शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गुरुग्राम के पटौदी इलाके में ये कोई पहली वारदात नहीं. इससे पहले भी बदमाशों ने एक गांव में दर्जनों फायरिंग की थी. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया था.
अब ऐसे में देखना होगा की पुलिस इन बाइक सवार बदमाशों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा. शुरुआती तफ्तीश में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: दो पड़ोसियों के झगड़े में दो सगी बहनों ने लगाई नहर में छलांग