गुरुग्राम: साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों को जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब हैकर्स ऐप के जरिए आप पर नजर रख रहे हैं. वहीं, महिलाएं भी शातिराना ढंग से लोगों को अपना शिकार बना रही हैं. महिलाएं अब ठगी करने के लिए डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती करना चाहते हैं तो ये सावधान हो जाइए...
डेटिंग ऐप्स के माध्य से लड़कों को किया जाता है ट्रैप: साइबर फ्रॉड इन दिनों डेटिंग एप्स के जरिए लड़कों को ट्रैप करते हैं. साइबर फ्रॉड लड़कों को ट्रैप करने के बाद उनसे धन उगाही करते हैं. एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके भी जलसाज ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि डेटिंग ऐप्स पर आंख बंद करके भरोसा बिल्कुल भी ना करें. डेटिंग ऐप्स अगर किसी से दोस्ती हो भी रही है तो जल्दबाजी में पर्सनल जानकारी बिल्कुल भी साझा ना करें.
डेटिंग ऐप पर ऐसे शिकार बनते हैं मासूम लोग: इंटरनेट पर Bumble, Tinder जैसे कई डेटिंग ऐप्स हैं. इन डेटिंग ऐप पर लड़के, लड़कियां पार्टनर की तलाश में जुटे रहते हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि सामने वाले को बिना समझे हम उस पर विश्वास करके अपनी सारी बातें शेयर कर लेते हैं. यहीं से आपको जाल में फंसाने की प्रक्रिया शुरू होती है. इन प्लेटफॉर्म पर बहुत से लड़के और लड़कियां ऐसे होते हैं, जो प्यार के नाम पर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाते हैं. ऐसे में डेटिंग ऐप पर कोई शख्स आपसे पैसे की डिमांड करता है या ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है तो फौरन सावधान हो जाएं. अगर जालसाज आपको ठगी का शिकार बना लेते हैं तो इसकी शिकायत बिना देरी किए साइबर सेल को दें.
गुरुग्राम में डेटिंग ऐप्स से धोखाधड़ी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार Bumble डेटिंग ऐप के जरिए युवाओं से दोस्ती कर उन्हें शराब में नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करने वाली जालसाज हसीना को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल उसके 2 साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी युवती ने पिछले 2 महीने में ही दिल्ली एनसीआर में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है. इन 2 महीनों में ये जालसाज युवाओं को शराब में नशीला पदार्थ देकर करीब 30 लाख रुपये लूट चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Chandigarh Cyber Crime: चंडीगढ़ के नामी स्कूल की छात्राओं की फोटो के साथ छेड़छाड़, IT और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
ये है पूरा मामला: बता दें कि 10 अक्टूबर को गुरुग्राम सेक्टर- 29 डीएलएफ थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि साक्षी उर्फ पायल नामक युवती ने उससे डेटिंग ऐप Bumble के जरिए दोस्ती की थी. युवती उससे मिलने के लिए गुरुग्राम आई थी जहां से पीड़ित युवक युवती को अपने घर ले गया. युवती ने शराब पीने के दौरान उससे बर्फ लाने के लिए कहा. जब युवक बर्फ लेने रसोई में गया तो उसने शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया. शराब पीने के बाद युवक बेहोश हो गया. 2 दिन बाद जब होश आया तो घर में रखे कैश, सोने की चेन, एटीएम कार्ड सहित मोबाइल और अन्य कीमती सामान गायब मिले. इसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी युवती को काबू कर लिया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने इस तरह के 10 अन्य वारदात को अंजाम देने के खुलासा किया.
जानकारी के अनुसार, युवती दिल्ली-एनसीआर खास तौर पर गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देती थी. युवती ने दिल्ली के लक्ष्मी नगर और गुरुग्राम सेक्टर- 50 में भी वारदातों को अंजाम दिया है. इसके अलावा अन्य वारदातों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवती इन दो महीने में करीब 30 लाख रुपये की लूट कर चुकी है. - डॉ. कविता, एसीपी
UK से MBA की पढ़ाई, डेटिंग ऐप से काली कमाई: एसीपी डॉ. कविता ने बताया कि आरोपी युवती ने यूनाइटेड किंगडम से MBA की की पढ़ाई की है. फिलहाल युवती के दोनों साथियों को जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा आरोपी युवती को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो सावधान! जासूसी कर रहा ये ऐप, निजी जानकारी हैकर्स को कर रहा शेयर