अंबालाः वित्तीय संकट में फंसे YES BANK में पैसे निकालने के लिए ग्राहकों की लगी लम्बी- लंबी कतारें लग रही हैं. बैंक अधिकारी ग्राहकों को संतुष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बावजूद भी आमजन में असमंजस की स्थिति बरकरार है.
लोगों को झेलनी पड़ी खासी परेशानी
आपकों बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्धारा शिकंजा कशे जाने के बाद YES BANK के ग्राहकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. पिछले तीन दिनों से बैंक के ATM में पैसा न होने से ग्राहकों में खलबली मची रही. वहीं ग्राहकों को खातों में पड़े पैसे निकलने में भी खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी ओर बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ धन शोधन मामले में भी पूछताछ जारी है.
असमंजस की स्थिति में YES BANK के ग्राहक
ग्राहकों का कहना है कि अपनी जमा पूंजी को लेकर उनमें असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिस वजह से अफवाहों का दौर भी शुरू था. लेकिन सरकार द्वारा मध्यस्थता करने के बाद अब दुबारा सब नॉर्मल हो रहा है. तो वहीं कुछ लोगों ने बताया कि आज भी इसके ATM में अभी कैश नहीं है. लेकिन एक बजे बैंक की रिकवरी वैन में कैश आने से ग्राहकों को राहत जरूर मिली है.
जमा पूंजी को लेकर फिक्रमंद YES BANK के ग्राहक
सरकार द्वारा YES BANK के ग्राहकों को असमंजस की स्थिति से निकलने के लगातार प्रयास जारी है. लेकिन अपनी जमा पूंजी को लेकर ग्राहकों को फिक्रमंद रहना भी स्वाभाविक है.
ये भी पढ़ेंः- जानें कैथल के मूंदड़ी गांव को क्यों मिला बेस्ट विलेज का अवॉर्ड