ETV Bharat / state

नए वेरिएंट के खतरे और बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद सख्ती करने की तैयारी में गुरुग्राम प्रशासन - गुरुग्राम कोरोना अपडेट

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता व्यक्त की. साथ ही स्वास्थ्य विभाग पुलिस के साथ मिलकर साइबर सिटी में सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है.

gurugram corona update
gurugram corona update
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:01 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना के मामले थोड़े कम होने के साथ ही लोगों के मुंह से मास्क उतर गए, सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक देखने को नहीं मिल रही. ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) ने एक बार फिर से लोगों के दिलों में डर फैला दिया है. लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अकेले गुरुग्राम से सामने (Corona cases increasing in gurugram) आते हैं. ऐसे में नए वेरिएंट ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. जिसके चलते गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग और साइबर सिटी पुलिस सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है.

गुरुग्राम के सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव की मानें तो कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बरती जा रही है. इस बीच गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि अभी देश में इस तरह का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इस चुनौती से निपटने के लिए अपनी तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट पर हरियाणा सतर्क, विदेश से आने वालों के लिए बनेगी नई गाइडलाइन !

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए गुरुग्राम में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. जहां पहले औसतन 3000 टेस्ट रोजाना किए जा रहे थे. वहीं अब उसको बढ़ा कर 3,500 कर दिया गया है. साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. गुरुग्राम के सिविल सर्जन ने लोगों से कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने और सावधानी बरतने की अपील की.

बहरहाल कोरोना को लेकर गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. सोमवार को साइबर सिटी में 8 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 13 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 65 है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना के मामले थोड़े कम होने के साथ ही लोगों के मुंह से मास्क उतर गए, सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक देखने को नहीं मिल रही. ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) ने एक बार फिर से लोगों के दिलों में डर फैला दिया है. लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अकेले गुरुग्राम से सामने (Corona cases increasing in gurugram) आते हैं. ऐसे में नए वेरिएंट ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. जिसके चलते गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग और साइबर सिटी पुलिस सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है.

गुरुग्राम के सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव की मानें तो कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बरती जा रही है. इस बीच गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि अभी देश में इस तरह का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इस चुनौती से निपटने के लिए अपनी तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट पर हरियाणा सतर्क, विदेश से आने वालों के लिए बनेगी नई गाइडलाइन !

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए गुरुग्राम में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. जहां पहले औसतन 3000 टेस्ट रोजाना किए जा रहे थे. वहीं अब उसको बढ़ा कर 3,500 कर दिया गया है. साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. गुरुग्राम के सिविल सर्जन ने लोगों से कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने और सावधानी बरतने की अपील की.

बहरहाल कोरोना को लेकर गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. सोमवार को साइबर सिटी में 8 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 13 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 65 है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.