गुरुग्राम: विदेश जाने वालों को वैक्सीनेशन में केंद्र से मिली विशेष छूट के तहत गुरुग्राम में मंगलवार से टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अगर आप विदेश में नौकरी करने जाने वालें हैं या फिर पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले हैं तो आप गुरुग्राम के सेक्टर-31 पॉलिक्लिनिक में दूसरा टीका लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन नियमों में विशेष छूट (vaccine second dose relaxation) दी है. जरूरी काम के लिए विदेश जाने वाले लोग 28 दिन के बाद कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले सकते हैं. सरकार ने ये छूट टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी दी है.
कैसे करना होगा आवेदन?
कोविशील्ड का पहला टीका लगवाने वालों को कोविन पोर्टल पर विशेष विकल्प दिखेंगे. कोविशील्ड का पहला डोज लगवाने के 28 दिन बाद पासपोर्ट नंबर और यात्रा का विवरण देना होगा, जिसके बाद कोवीशिल्ड की दूसरी डोज की तारीख मिल जाएगी. वैक्सीनेशन के समय लोगों को विदेश जाने की वजह बतानी होगी, वहीं उन्हें अधिकारियों को सर्टिफिकेट भी दिखाने होंगे. ये छूट उन्ही लोगों को मिल रही है जो 31 अगस्त तक विदेश जाने वाले हैं.
ये पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, आने पर होगी टेस्टिंग
कोवैक्सीन लगवाने वालों को नहीं मिली सुविधा
वैसे तो वैकिसीन की पहली से दूसरी डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का गैप का नियम है, लेकिन कोवीशिल्ड की पहली डोज लगवा चुके विदेश जाने वालों को ये छूट दी है, वहीं भारत में कोवैक्सिन इसके लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है.
ये पढ़ें- यूपी में वैक्सीन ले रहे हरियाणा के लोग, खट्टर सरकार के दावों की खुली पोल