ETV Bharat / state

गुरुग्राम में स्कूल वैन की चपेट में आने से 4 साल के मासूम की मौत, ड्राइवर ने बिना देखे ही घुमा दी गाड़ी - गुरुग्राम स्कूल वैन लापरवाही

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में मंगलवार एक दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. बच्चा स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल वैन से अपने घर लौट रहा था. वैन से उतरते वक्त वैन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई.

gurugram accident child death
gurugram accident child death
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 5:04 PM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मंगलवार को स्कूल वैन की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत (gurugram accident child death) का मामला सामने आया है. दरअसल 4 वर्षीय सिद्धार्थ नाम का बच्चा लिटिल वर्ल्ड प्ले स्कूल में पढ़ता था और दोपहर को छुट्टी के बाद स्कूल वैन से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही स्कूल वैन ने सिद्धार्थ को घर के बाहर छोड़ा, वैसे ही ड्राइवर ने बिना आसपास देखे ही गाड़ी को दौड़ा दिया, और इसी बड़ी लापरवाही के चलते 4 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई.

बच्चे के पिता गुलशन सिंह ने बताया कि दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद उनका बेटा स्कूल वैन से अपने घर लौट रहा था. घर के पास बच्चे को वैन से उतारने के बाद चालक ने बिना देखे ही गाड़ी घुमा दी जिसकी चपेट में उनका बेटा आ गया. उनका बेटा घायल हुआ था, लेकिन हौश में था और ठीक लग रहा था. बेटे को लेकर वे पुष्पांजलि अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां अचानक ही उसकी मौत हो गई. इसमें अस्पताल की लापरवाही भी है. उन्होंने कई घंटे इंतजार करवाया.

गुरुग्राम में स्कूल वैन की चपेट में आने से 4 साल के मासूम की मौत, ड्राइवर ने बिना देखे ही घुमा दी गाड़ी

वहीं खेड़की दौला थाना प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि गुरुग्राम के शिकोहपुर में अपने घर के पास उतरते समय स्कूल वैन की चपेट में आने से 4 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन, स्कूल वैन ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही शिकायत दी है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. बच्चे को जिस अस्पताल में लेकर गए थे, परिवार ने उस अस्पताल पर भी इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया है. उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अज्ञात वाहन से टकराकर तेज रफ्तार कार का भयानक हादसा, तीन युवकों की मौके पर मौत

बहरहाल, इस स्कूल वैन में सहयोगी कंडेक्टर नहीं होने से ये हादसा सामने आया है. अगर स्कूल वैन में सहयोगी कंडेक्टर होता तो 4 वर्षीय मासूम की जान ना जाती. दरअसल अमूमन देखने में ये भी आता है कि स्कूल वैन को बच्चे को छोड़ने की इतनी जल्दी होती है कि ड्राइवर ये भी देख नहीं पाता कि बच्चा सुरक्षित है भी या नहीं. इसी जल्दबाजी और लापरवाही के चलते दो बहनों के इकलौते भाई 4 वर्षीय सिद्धार्थ की दर्दनाक मौत हो गई जो कि कई अहम सवाल भी खड़े कर गई है, कि आखिर कब लाखों की फीस वसूलने वाले स्कूल नौनिहालों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर पाएंगे.

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मंगलवार को स्कूल वैन की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत (gurugram accident child death) का मामला सामने आया है. दरअसल 4 वर्षीय सिद्धार्थ नाम का बच्चा लिटिल वर्ल्ड प्ले स्कूल में पढ़ता था और दोपहर को छुट्टी के बाद स्कूल वैन से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही स्कूल वैन ने सिद्धार्थ को घर के बाहर छोड़ा, वैसे ही ड्राइवर ने बिना आसपास देखे ही गाड़ी को दौड़ा दिया, और इसी बड़ी लापरवाही के चलते 4 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई.

बच्चे के पिता गुलशन सिंह ने बताया कि दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद उनका बेटा स्कूल वैन से अपने घर लौट रहा था. घर के पास बच्चे को वैन से उतारने के बाद चालक ने बिना देखे ही गाड़ी घुमा दी जिसकी चपेट में उनका बेटा आ गया. उनका बेटा घायल हुआ था, लेकिन हौश में था और ठीक लग रहा था. बेटे को लेकर वे पुष्पांजलि अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां अचानक ही उसकी मौत हो गई. इसमें अस्पताल की लापरवाही भी है. उन्होंने कई घंटे इंतजार करवाया.

गुरुग्राम में स्कूल वैन की चपेट में आने से 4 साल के मासूम की मौत, ड्राइवर ने बिना देखे ही घुमा दी गाड़ी

वहीं खेड़की दौला थाना प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि गुरुग्राम के शिकोहपुर में अपने घर के पास उतरते समय स्कूल वैन की चपेट में आने से 4 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन, स्कूल वैन ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही शिकायत दी है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. बच्चे को जिस अस्पताल में लेकर गए थे, परिवार ने उस अस्पताल पर भी इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया है. उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अज्ञात वाहन से टकराकर तेज रफ्तार कार का भयानक हादसा, तीन युवकों की मौके पर मौत

बहरहाल, इस स्कूल वैन में सहयोगी कंडेक्टर नहीं होने से ये हादसा सामने आया है. अगर स्कूल वैन में सहयोगी कंडेक्टर होता तो 4 वर्षीय मासूम की जान ना जाती. दरअसल अमूमन देखने में ये भी आता है कि स्कूल वैन को बच्चे को छोड़ने की इतनी जल्दी होती है कि ड्राइवर ये भी देख नहीं पाता कि बच्चा सुरक्षित है भी या नहीं. इसी जल्दबाजी और लापरवाही के चलते दो बहनों के इकलौते भाई 4 वर्षीय सिद्धार्थ की दर्दनाक मौत हो गई जो कि कई अहम सवाल भी खड़े कर गई है, कि आखिर कब लाखों की फीस वसूलने वाले स्कूल नौनिहालों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.