गुरुग्राम: साइबर सिटी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को गुरुग्राम में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इन नए 10 मरीजों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 249 हो गया है.
हालांकि गुरुग्राम में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक 140 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है. ये लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुग्राम में पिछले 10 दिनों में करीब 96 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 118440 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 3574 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 345 है. जबकि 16 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.
ये भी पढे़ं:-पाकिस्तान विमान हादसे में 98 लोगों की मौत, इमरान और पीएम मोदी ने जताया दुख