ETV Bharat / state

फतेहाबाद में आग का तांडव, सैकड़ों एकड़ फसल जलकर हुई राख - फतेहाबाद में आग का तांडव,

गांव गाजुवाला के सरपंच विजय हरिपाल ने बताया कि किसान बलदेव की 22 एकड़, बलदेव शर्मा की 10 एकड़, अमर शर्मा की 8 एकड़, हरदेव शर्मा की 8 एकड़, जगदीश की 3 एकड़, भरत सिंह की 2 एकड़, ओमप्रकाश की 2 एकड़, राजकुमार की 5 एकड़, अरुण की 4 एकड़, तरसेम फौजी की 3 एकड़, विधिचन्द शर्मा की 4 एकड़, कुलदीप की 3 एकड़ फसल जलकर राख हो गई.

author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Apr 28, 2019, 11:47 AM IST

फतेहाबाद: शनिवार का दिन टोहाना के किसानों के लिए बड़ी आफत लेकर आया. यहां खेतों में आग लगने से किसानों की खून पसीने से उगाई गई सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो गई.

आग से मायूस किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके. गांव गाजुवाला के सरपंच विजय हरिपाल ने बताया कि किसान बलदेव की 22 एकड़, बलदेव शर्मा की 10 एकड़, अमर शर्मा की 8 एकड़, हरदेव शर्मा की 8 एकड़, जगदीश की 3 एकड़, भरत सिंह की 2 एकड़, ओमप्रकाश की 2 एकड़, राजकुमार की 5 एकड़, अरुण की 4 एकड़, तरसेम फौजी की 3 एकड़, विधिचन्द शर्मा की 4 एकड़, कुलदीप की 3 एकड़ फसल जलकर राख हो गई.उन्होंने कहा कि फसल का किसानों को मुआवजा दिया जाए ताकि उनके नुकसान की भरपाई की जा सके.

गेहूं की फसल में लगी आग

वहीं किसानों ने फायर ब्रिगेड को लेकर भी सवाल उठाए है उनका कहना है फायर ब्रिगेड का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. किसानों का आरोप है कि प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली पड़ोसी गांव के किसानों ने मदद पहुंचाई. किसानों के मुताबिक यहां से उकलाना फायर ब्रिगेड के नजदीक है, उकलाना में कोई फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं है, यहां की गाड़ी को राजनीति कारणों से बरवाला में शिफ्ट किया गया है.

फतेहाबाद: शनिवार का दिन टोहाना के किसानों के लिए बड़ी आफत लेकर आया. यहां खेतों में आग लगने से किसानों की खून पसीने से उगाई गई सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो गई.

आग से मायूस किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके. गांव गाजुवाला के सरपंच विजय हरिपाल ने बताया कि किसान बलदेव की 22 एकड़, बलदेव शर्मा की 10 एकड़, अमर शर्मा की 8 एकड़, हरदेव शर्मा की 8 एकड़, जगदीश की 3 एकड़, भरत सिंह की 2 एकड़, ओमप्रकाश की 2 एकड़, राजकुमार की 5 एकड़, अरुण की 4 एकड़, तरसेम फौजी की 3 एकड़, विधिचन्द शर्मा की 4 एकड़, कुलदीप की 3 एकड़ फसल जलकर राख हो गई.उन्होंने कहा कि फसल का किसानों को मुआवजा दिया जाए ताकि उनके नुकसान की भरपाई की जा सके.

गेहूं की फसल में लगी आग

वहीं किसानों ने फायर ब्रिगेड को लेकर भी सवाल उठाए है उनका कहना है फायर ब्रिगेड का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. किसानों का आरोप है कि प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली पड़ोसी गांव के किसानों ने मदद पहुंचाई. किसानों के मुताबिक यहां से उकलाना फायर ब्रिगेड के नजदीक है, उकलाना में कोई फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं है, यहां की गाड़ी को राजनीति कारणों से बरवाला में शिफ्ट किया गया है.

Intro:टोहाना में आग की चौथी घटना, पूरे दिन में लगभग 100 एकड़ फसल जलकर राख। किसानों का आरोप आग बुझाने में प्रशासन से नहीं मिला सहयोग किसानों ने ही किया सहयोग। नजदिकी स्टैशन उकलाना में नहीं है कोई फायर बिग्रेड की गाडी, यहां की गाडी को राजनीति कारणों से बरवाला में शिफट किया गया हBody:शनिवार को टोहाना में आग का कहर देखने को मिला जहा आग लगने से सेंकडो एकड़ फसल जलकर राख हो गई। आग से मायूस किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके। गांव गाजुवाला के सरपंच विजय हरिपाल ने बताया कि किसान बलदेव की 22 एकड़, बलदेव शर्मा की 10 एकड़, अमर शर्मा की 8 एकड़, हरदेव शर्मा की 8 एकड़,जगदीश की 3 एकड़, भरत सिंह की 2 एकड़, ओमप्रकाश की 2 एकड़, राजकुमार की 5 एकड़, अरुण की 4 एकड़, तरसेम फौजी की 3 एकड़, विधिचन्द शर्मा की 4 एकड़, कुलदीप की 3 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। उन्होंने कहा कि फसल का किसानों को मुआवजा दिया जाए ताकि उनके नुकसान की भरपाई की जा सके। वही किसानों ने फायर बिग्रेड को लेकर भी सवाल उठाए है उनका कहना है फायर बिग्रेड का सही उपयोग नहीं हो पा रहा। किसानों का आरोप है कि प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली पढोसी गांव के किसानों ने मदद पहुचाई यहां से उकलाना फायर बिग्रेड नजदिक पडता है किसानो का यह कहना है उकलाना में कोई फायर बिग्रेड की गाडी नहीं है। यहां की गाडी को राजनीति कारणों से बरवाला में शिफट किया गया है।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
फाईल 001, बाइट- किसान जिनका नुकसान हुआ।
फाईल 002 कट शॉट जलते हुए खेतों के दृश्य ।
Last Updated : Apr 28, 2019, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.