फतेहाबाद: शनिवार का दिन टोहाना के किसानों के लिए बड़ी आफत लेकर आया. यहां खेतों में आग लगने से किसानों की खून पसीने से उगाई गई सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो गई.
आग से मायूस किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके. गांव गाजुवाला के सरपंच विजय हरिपाल ने बताया कि किसान बलदेव की 22 एकड़, बलदेव शर्मा की 10 एकड़, अमर शर्मा की 8 एकड़, हरदेव शर्मा की 8 एकड़, जगदीश की 3 एकड़, भरत सिंह की 2 एकड़, ओमप्रकाश की 2 एकड़, राजकुमार की 5 एकड़, अरुण की 4 एकड़, तरसेम फौजी की 3 एकड़, विधिचन्द शर्मा की 4 एकड़, कुलदीप की 3 एकड़ फसल जलकर राख हो गई.उन्होंने कहा कि फसल का किसानों को मुआवजा दिया जाए ताकि उनके नुकसान की भरपाई की जा सके.
वहीं किसानों ने फायर ब्रिगेड को लेकर भी सवाल उठाए है उनका कहना है फायर ब्रिगेड का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. किसानों का आरोप है कि प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली पड़ोसी गांव के किसानों ने मदद पहुंचाई. किसानों के मुताबिक यहां से उकलाना फायर ब्रिगेड के नजदीक है, उकलाना में कोई फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं है, यहां की गाड़ी को राजनीति कारणों से बरवाला में शिफ्ट किया गया है.