ETV Bharat / state

फतेहाबाद: गेहूं की फसल पर सुंडी की मार, डीसी के दरबार में पहुंची किसानों की पंचायत, मुआवजे की मांग - गेहूं की फसल में सुंडी

फतेहाबाद के किसान गेंहू की फसल में सुंडी की मार से परेशान है. सुंडी के वजह से किसानों की गेंहू की फसल को नुकसान हुआ. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

wheat crop damage due to insect in fatehabad
डीसी से मिले किसान
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:17 PM IST

फतेहाबाद: जिले के रतिया इलाके के किसान गेहूं में सुंडी की मार को लेकर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे. किसानों का कहना था कि उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार हैप्पी सीडर से पराली का निपटान किया और पराली नहीं जलाई, लेकिन अब वही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है.

पराली नहीं जलाई तो लगी सुंडी- किसान
किसानों ने बताया कि जिन किसानों के द्वारा पराली नहीं जलाई गई, उनकी द्वारा बिजी गई गेहूं की फसल में सुंडी का कहर दिख रहा है. किसानों का कहना है कि वो दो बार कीटनाशक का छिड़काव भी कर चुके हैं, लेकिन सुंडी से छुटकारा नहीं मिल रहा.

फतेहाबाद में गेहूं की फसल पर सुंडी की मार, देखें वीडियो

उपायुक्त से मिले किसान
किसान आज इकट्ठे होकर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे और मुआवजे की मांग की. इसके बाद उपायुक्त की ओर से इस मामले में कृषि विभाग को कमेटी गठित कर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए गए हैं.

किसानों ने मुआवजे की मांग की
मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों ने कहा कि पराली के चलते खेत में नमी है और इसी नमी के कारण सुंडी पनप रही है. किसानों ने कहा कि धान और नरमे की फसल पर सुंडी का प्रकोप पहले देखने को मिलता था, लेकिन गेहूं में इस बार सुंडी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिन किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाई है. उनके खेतों में सुंडी नहीं है. किसानों ने सरकार से इस मामले में मुआवजे की मांग भी की.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: हरियाणा के इन खिलाड़ियों ने 2019 में किया कमाल

फतेहाबाद: जिले के रतिया इलाके के किसान गेहूं में सुंडी की मार को लेकर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे. किसानों का कहना था कि उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार हैप्पी सीडर से पराली का निपटान किया और पराली नहीं जलाई, लेकिन अब वही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है.

पराली नहीं जलाई तो लगी सुंडी- किसान
किसानों ने बताया कि जिन किसानों के द्वारा पराली नहीं जलाई गई, उनकी द्वारा बिजी गई गेहूं की फसल में सुंडी का कहर दिख रहा है. किसानों का कहना है कि वो दो बार कीटनाशक का छिड़काव भी कर चुके हैं, लेकिन सुंडी से छुटकारा नहीं मिल रहा.

फतेहाबाद में गेहूं की फसल पर सुंडी की मार, देखें वीडियो

उपायुक्त से मिले किसान
किसान आज इकट्ठे होकर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे और मुआवजे की मांग की. इसके बाद उपायुक्त की ओर से इस मामले में कृषि विभाग को कमेटी गठित कर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए गए हैं.

किसानों ने मुआवजे की मांग की
मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों ने कहा कि पराली के चलते खेत में नमी है और इसी नमी के कारण सुंडी पनप रही है. किसानों ने कहा कि धान और नरमे की फसल पर सुंडी का प्रकोप पहले देखने को मिलता था, लेकिन गेहूं में इस बार सुंडी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिन किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाई है. उनके खेतों में सुंडी नहीं है. किसानों ने सरकार से इस मामले में मुआवजे की मांग भी की.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: हरियाणा के इन खिलाड़ियों ने 2019 में किया कमाल

Intro:फतेहाबाद में पराली को ना जला कर कृषि यंत्रों से पराली का प्रबंधन करने वाले किसानों की गेहूं की फसल पर पड़ने लगी है सुंडी की मार, डीसी के दरबार में पहुंची किसानों की पंचायत, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग, कहा सरकारी फरमान के बाद जिन किसानों ने नहीं जलाई पराली, उन्हीं की गेहूं पर पड रही है सुंडी की मार, पराली कि नमी के कारण पैदा होती है सुंडी, किसानों का कहना बार-बार कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, डीसी ने किसानों को दिया समस्या का समाधान करने का आश्वासन।Body:फतेहाबाद के रतिया इलाके के किसान गेहूं में सुंडी की मार को लेकर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे। किसानों का कहना था कि उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार हैप्पी सीडर से पराली का निपटान किया और पराली नहीं जलाई। लेकिन अब वही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। जिन किसानों के द्वारा पराली नहीं जलाई गई, उनकी द्वारा बिजी गई गेहूं की फसल में सुंडी का कहर दिख रहा है। किसानों का कहना है कि वह दो बार कीटनाशक का छिड़काव भी कर चुके हैं, लेकिन सुंडी से छुटकारा नहीं मिल रहा। किसान आज इकट्ठे होकर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंची और मुआवजे की मांग की। इसके बाद उपायुक्त की ओर से इस मामले में कृषि विभाग को कमेटी गठित कर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए गए हैं। मिडियो से बातचीत करते हुए किसानों ने कहा कि पराली के चलते खेत में नमी है और इसी नमी के कारण सुंडी पनप रही है। किसानों ने कहा कि धान और नरमे की फसल पर सुंडी का प्रकोप पहले देखने को मिलता था, लेकिन गेहूं में इस बार सुंडी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिन किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाई है उनके खेतों में सुंडी नहीं है। किसानों ने सरकार से इस मामले में मुआवजे की मांग भी की।
बाईट- किसान नेता मनदीप सिंहConclusion:
Last Updated : Dec 25, 2019, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.