ETV Bharat / state

महिला की जातिसूचक टिप्पणी पर लोगों में रोष, सड़क पर उतरने की दी धमकी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला ने एक जाति पर टिप्पणी की है. उस जाति विशेष के लोगों ने महिला की टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की है.

महिला द्वारा जातिसूचक शब्द बोलने पर पुलिस को शिकायत करने पहुंचे लोग
author img

By

Published : May 17, 2019, 12:25 PM IST

टोहाना: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला एक जाति विशेष पर टिप्पणी कर उनका उपहास कर रही है. महिला कह रही है कि उस जाति विशेष की कोई औकात नहीं है. महिला की इस गैर असंवैधानिक टिप्पणी पर उस जाति विशेष के लोगों ने आपत्ति जाहिर की है.

भारी संख्या में लोग इकट्ठे होकर थाने पहुंचे. यहां लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है. लोगों ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए महिला पर कार्रवाइ की मांग की है. लोगों का कहना है कि महिला ने उनकी भावनाओं का मजाक उड़ाया है. इस मामले पर पुलिस और सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.

महिला द्वारा जातिसूचक शब्द बोलने पर पुलिस को शिकायत करने पहुंचे लोग

ये भी पढ़ें:-शहीद संदीप की पत्नी और मां की ये बातें उनकी शहादत को और बड़ा बनाती हैं

टोहाना: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला एक जाति विशेष पर टिप्पणी कर उनका उपहास कर रही है. महिला कह रही है कि उस जाति विशेष की कोई औकात नहीं है. महिला की इस गैर असंवैधानिक टिप्पणी पर उस जाति विशेष के लोगों ने आपत्ति जाहिर की है.

भारी संख्या में लोग इकट्ठे होकर थाने पहुंचे. यहां लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है. लोगों ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए महिला पर कार्रवाइ की मांग की है. लोगों का कहना है कि महिला ने उनकी भावनाओं का मजाक उड़ाया है. इस मामले पर पुलिस और सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.

महिला द्वारा जातिसूचक शब्द बोलने पर पुलिस को शिकायत करने पहुंचे लोग

ये भी पढ़ें:-शहीद संदीप की पत्नी और मां की ये बातें उनकी शहादत को और बड़ा बनाती हैं

Intro:सोशल मिडिया पर महिला का वायरल हुआ विडिया, जातिसुचक टिपपणी से रोष में आया समाज, देर रात शहर थाना पहुच कर दी शिकायत, भारी संखया में पहुचे दलित समाज के लोग, कार्यवाही न हुई तो उतरेगे सड़कों पर, भावनाए व मजाक उड़ाने का लगाया आरोप। जाति विशेष पर कटाक्ष करते हुए इस विडियों में महिला द्वारा कहा गया इस जाति की उनकी कोई औकात नहीं होती। राजनैतिक पार्टी बसपा भी उतरी विरोध में जिलाअध्यक्ष अधिवक्ता पीएस फानर ने की कार्यवाही की मांग सीधे आरएसएस-भाजपा पर लगाए आरोप कहा ऐसी साजिश करने वालों के बुरे दिन आ गए है। Body:सोशल मिडिया पर आजकल एक महिला का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक जातिविशेष को लेकर गैरसवैधानिक टिप्पणी करते हुए कह रही है उन्हें सिर पर बैठा दिया गया व इस जाति की कोई औकात नहीं है। इसको लेकर प्रदेश भर से विरोध की खबरें आ रही है इस टिप्पणी को लेकर दलित समाज रोष में है। इसके विरोध में टोहाना में भी दलित समाज के आका्रेशित लोग पुलिस शहर थाना पहुचे व अपनी शिकायत दी जिसमें उन्होने लिखा कि आपतिजनक टिपपणी करने वाली महिला के खिलाफ कानुनन कार्यवाही की जाए। उन्होनें दी गई शिकायत में विडियों में कही गई बात को विस्तार से लिखते हुए कहा है कि इससे पूरे समाज व अनुसूचित जाति के लोगों का खुलकर अपमान किया गया है। जिससे समस्त समाज को ठेस पहुची है व समाज आहत हुआ है। जिसके खिलाफ एसीसीएसटी एक्ट व आईपीसी की विभ्भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है। विडियों में दिखाई दे रही महिला को दिल्ली का बताया जा रहा है।
शिकायत कर्ता डा.भीमराव अंबेडकर युवा मंच ट्रस्ट के प्रताप खोबडा ने बताया कि उनहोनें शिकायत दी हैउन्हें आश्वासन दिया गया है कि एफआईआर दर्ज होगी, अगर कार्यवाही नहीं होती तो वो सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेगे। वही इस मामले में अधिवक्ता व दलित मामलों के जानकार बसपा जिला अध्यक्ष पीएसफानर का कहना है कि यह मामला निन्दनीय है जिसे मामले से किसी समाज कीभ् भावनाए आहत हो तो कानून में ऐसा प्रवाधान है कि आईपीसी की धारा 295ए के तहत व एसीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए। वही उन्होने सीधे-सीधे इस मामले मे भाजपा व आरएसएस को घेरते हुए कहा कि उनके बुरे दिन आ रहे है।
पुलिस की तरफ से सुचना में यही कहा जा रहा है कि वो इस मामले के बारे में अभी एक्सपर्ट की राय ले रहे है, पता कर रहे है यह मामला कही और दर्ज है या नहीं। जिसके बाद उनका अगला कदम रहेगा उसके बाद ही वो कोई मिडिया में ब्यान दे सकेगे। सोशल मिडिया से निकल कर सामने आ रहा है ये बवाल आगे क्या मोड लेता है ये तो आने वाला वक्त है बताऐगा। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपेार्ट।
9729699115
babanaval@gmail.com
अटेच फाईल -
बाईट 1 - प्रताप ख्खोबडा जिसके नाम से यह शिकायत पुलिस को दी गई ।
बाईट 2 - पीएस फानर अधिवक्ता बसपा जिला अध्यक्ष फतेहाबाद।
विजुवल 2 - देर रात थाना शहर में पहुचे शिकायत कर्ता, पुलिस स्टैशन कट शॉट।
विजुवल 3 - वो विवादित वायरल विडियों जिसको लेकर शिकायत दी गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.