ETV Bharat / state

उषा फाईनेंस कंपनी हुई फरार, लोन देने के नाम पर लगाई लाखों की चपत - loan

उषा फाईनेंस नामक कंपनी महिलाओं रुपये लेकर फरार हो गई है. इस मामले में महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस को शिकायत दी है.

महिलाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 11:29 PM IST

फतेहाबाद: क्षेत्र के कन्हेड़ी गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को एक उषा नाम की फाईनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि उषा कंपनी ने फाईनेंस के नाम पर आस-पास के गांवों में जाकर महिलाओं से 1200 से दो हजार रूपये तक लिए. साथ ही 8 अप्रैल को 35 हजार का लोन देने की बात कही थी, लेकिन आज जब वे यहां आए तो देखा कि कंपनी के कर्मी यहां से फरार हो चुके हैं.

संतोष, धोखाधडी की शिकार

महिलाओं ने पहले तो कंपनी के कार्यलय पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया और फिर पुलिस को इस मामले की शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शूरू कर दी है.

सुखदेव सिंह, थाना प्रभारी

फतेहाबाद: क्षेत्र के कन्हेड़ी गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को एक उषा नाम की फाईनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि उषा कंपनी ने फाईनेंस के नाम पर आस-पास के गांवों में जाकर महिलाओं से 1200 से दो हजार रूपये तक लिए. साथ ही 8 अप्रैल को 35 हजार का लोन देने की बात कही थी, लेकिन आज जब वे यहां आए तो देखा कि कंपनी के कर्मी यहां से फरार हो चुके हैं.

संतोष, धोखाधडी की शिकार

महिलाओं ने पहले तो कंपनी के कार्यलय पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया और फिर पुलिस को इस मामले की शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शूरू कर दी है.

सुखदेव सिंह, थाना प्रभारी
Intro:महिलाओं से रूपये लेकर लोन देने का वायदा करने वाली कंपनी फरार। महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस को दी शिकायत। पुलिस जांच में जुटी। Body:कन्हडी, रैहनवाली सहित अनेक गांव की महिलाओं ने उषा फाईनेंस नामक कंपनी पर लोन देने के नाम पर लाखों रूपये एकत्रित कर फरार होने का आरोप लगाया है। महिलाओंं ने कंपनी के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर थाना शहर प्रभारी सुख्खदेव सिंह मौके पर पहुंचे तथा महिलाओं से मामले की जानकारी ली। ग्रामीण महिलाओं ने लिखित शिकायत शहर पुलिस को दे दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जंाच शुरू कर दी है।
महिला कमला ने बताया कि उषा फाईनेंस के नाम पर कंपनी के कर्मियों ने आस-पास के गंावों में जाकर महिलाओं से 1200 से दो हजार रूपये तक लिए तथा 8 अप्रेल को 35 हजार का लोन देने की बात कही थी लेकिन आज जब वे यहां आए तो देखा कि कंपनी के कर्मी यहां से फरार हो चुके है मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।

इस बारें में थाना प्रभारी सुख्खदेव सिंह ने बताया कि महिलाओं से उषा नामक कंपनी द्वारा लोन के नाम पर धोखाधडी करने का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल 001 - कट शॉट
फाईल 002 - बाईट संतोष धोखाधडी की शिकार
फाईल 003 - बाईट कमला धोखाधडी की शिकार
फाईल 004- बाइ्रट शहर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.