फतेहाबाद: हिसार बाईपास के पास चेकिंग कर रहे आरटीओ विभाग के कर्मचारियों पर एक ट्राला चालक ने ट्राला चढ़ाने की कोशिश की. गाड़ी के पास खड़े आरटीओ विभाग के सह सचिव सुविंदर सिंह इस हादसे में बाल-बाल बच गए, लेकिन आरटीओ विभाग की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
घटना के बारे में आरटीओ विभाग के सह सचिव सविंदर सिंह की ओर से पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है. सविंदर सिंह ने बताया कि वह सुबह हिसार सिरसा बाईपास पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इसी दौरान एक तेज गति से आ रहे ट्राले ने गाड़ी को पीछे से टक्कर दे मारी. गनीमत रही कि सविंदर सिंह गाड़ी से दूर हट गए थे वरना सविंदर सिंह को जान से हाथ धोना पड़ता.
घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि इस घटना के दौरान ट्राला भी पलट गया और ट्राला चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर ही भाग निकला. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है और ट्राला चालक की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बिटुमिनस सतह के आधार पर बनेगी वीजी-40 ग्रेड और वीजी-30 ग्रेड की सड़क