फतेहाबाद: भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा कमान संभालते ही एक्टिव हो गए हैं. दोनों की जोड़ी प्रदेशभर में दौरा कर चुनाव प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन के दौरान बाइक रैली भी निकाली गई है. बाइक रैली में ट्रैफिक नियम भी तोड़े गए
कांग्रेस की बाइक रैली में टूटे ट्रैफिक नियम
दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली का आयोजन किया. इस दौरान आधे से ज्यादा कांग्रेसी बिना हेल्मेट के दिखाई दिए. वहीं कई बाइकों पर तीन लोग भी सवार थे.
अशोक तंवर गुट नहीं पहुंचा सम्मेलन में
बता दें कि सिरसा और फतेहाबाद के कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में भाग लिया, हालांकि इस सम्मेलन में सिरसा के भी कार्यकर्ता आए, लेकिन अशोक तंवर गुट के नेता सम्मेलन से नदारद रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज की भीड़ देखकर लग रहा है कि कांग्रेस की लहर चल पड़ी है. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का अभी कोई भी चेहरा आगे नहीं करेगी.
ये भी पढ़िए: गठबंधन में गांठ? 'जल्द फैसला ले बीजेपी, नहीं तो अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगा अकाली दल'
टिकट बंटवारे पर बोले हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हवा चल पड़ी है. वहीं अशोक तंवर के सम्मेलन में नहीं आने पर हुड्डा ने कहा कि सभी लोग अपने अपने तरीके से प्रचार कर रहे हैं. वहीं टिकट वितरण पर हुड्डा ने कहा कि नए और पुराने दोनों कार्यकर्ताओं को बराबर का मौका दिया जाएगा.