फतेहाबाद: जिले में ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने का जिम्मा संभाल रखा है. ट्रैफिक पुलिस ने कॉलेजों में जाकर युवाओं को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया. ट्रैफिक पुलिस ने युवाओं को कोरोना से बचाव को लेकर मास्क बांटे और कोरोना वायरस को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जानकारी दी.
छात्रों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने छेड़ा अभियान
ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए छात्रों को जागरूक करने का अभियान चलाया है. जिसमें ट्रैफिक थाना प्रभारी ने शहर के एमएम कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं को मास्क बांटे और कोरोना को लेकर जागरूक किया. ट्रैफिक पुलिस ने छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया.
ये भी पढ़िए: हिसार में रणजीत चौटाला ने लगाया जनता दरबार, सुनी 300 समस्याएं
कोरोना के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी रहेगा: ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज
इस संबंध में ट्रैफिक थाना प्रभारी रामधन सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है. जिसमें छात्रों जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्रों को मास्क भी बांटे गए. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा छात्रों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा.