फतेहाबाद: जिले की टोहाना पुलिस ने पंजाब से हरियाणा में प्रवेश कर रहे किसानों पर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने और धारा 144 का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर शहर थाना पुलिस टोहाना ने ये मामला दर्ज किया है.
इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि पंजाब से भारी संख्या में किसानों ने हरियाणा में मूनक के रास्ते प्रवेश किया, जिन्हें पुलिस ने टोहाना की सीमा पर रोक लिया था. लेकिन इन किसानों ने प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स समेत अन्य उपकरणों को तोड़ते हुए पुलिस की वाटर कैनन की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और कुछ सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पुहंचाया.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन के पीछे हो रही राजनीति: अजय चौटाला
डीएसपी ने बताया कि पंजाब से आए इन किसानों ने धारा 144 का भी उल्लंघन किया है और सरकार के आदेशों की धज्जिया उड़ाई हैं जिसे देखते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी ने बताया कि फिलहाल अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
आपको बता दें कि टोहाना की सीमा में पंजाब से आए सैकड़ों किसानों को रोकने के लिए टोहाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी-भरकम प्रबंध किए थे लेकिन ये सारे प्रबंध किसानों के आगे बेबस नजर आए. सैकड़ों की संख्या में आए किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को ध्वस्त करके दिल्ली की तरफ कूच किया. जैसे ही किसानों ने टोहाना के प्रवेश क्षेत्र के नाके को तोड़कर टोहाना शहर में प्रवेश किया तो पुलिस ने अपने आप ही टोहाना के शहीद चौक पर लगाए गए नाके को हटा दिया था.