ETV Bharat / state

जिस किसान नेता के घर पड़ा था छापा, उसने कैमरे के सामने पुलिस पर लगाए ये बड़े आरोप

शुक्रवार को टोहाना पुलिस की ओर से कई किसान नेताओं के घर पर छापेमारी की गई थी. उस दिन किसान नेता धीरज गाबा के घर भी पुलिस ने छापेमारी की थी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान धीरज गाबा ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

tohana police raid farmer leader
जिस किसान नेता के घर पड़ा था छापा, उसने कैमरे के सामने पुलिस पर लगाए ये बड़े आरोप
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:58 PM IST

फतेहाबाद: देवेंद्र बबली किसान विवाद (devender babli farmers protest) लगातार बढ़ता जा रहा है. किसानों की ओर से शनिवार को पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया गया है. वहीं किसानों के ऐलान के बाद हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. अगर बात टोहाना की करें तो यहां भी किसानों की ओर से बड़ा कार्यक्रम आयोजिक किया जा रहा है, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी और योगेंद्र यादव भी मौजदू हैं.

वहीं इस कार्यक्रम में किसान नेता धीरज गाबा भी पहुंचे. ये वहीं किसान नेता हैं कि जिनकी गिरफ्तारी के लिए टोहाना पुलिस (tohana police raid) की ओर से उनके घर पर तड़के सुबह छापेमारी की गई थी. किसान नेता धीरज गाबा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए.

जिस किसान नेता के घर पड़ा था छापा, उसने कैमरे के सामने पुलिस पर लगाए ये बड़े आरोप

'पुलिस के पास नहीं था कोई वारंट'

छापेमारी के बारे में धीरज गाबा ने कहा कि उस दिन पुलिस बिना की सूचना के उनके घर पहुंची थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के उन्हें छापेमारी से पहले कोई वारंट नहीं दिखाया, क्योंकि पुलिस की ओर ये कार्रवाई गैर कानूनी तरीके से की गई थी.

'किसानों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे'

धीरज गाबा ने कहा कि टोहाना प्रशासन की ओर से किसानों को आश्वासन दिया गया था कि जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली से बात की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और ना ही उनके खिलाफ कोई केस दर्ज किया गया. जबकि इसके उल्ट देवेंद्र बबली के कहने पर किसानों पर ही झूटे मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

क्या है देवेंद्र सिंह बबली मामला?

मंगलवार को देवेंद्र सिंह बबली को एक वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करना था. इस बात की सूचना किसानों को भी लग गई, जिसके बाद किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए पहुंच गए, लेकिन विधायक नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़िए: देवेंद्र बबली-किसानों के बीच गहराया विवाद, आज टोहाना में गिरफ्तारी देंगे किसान

कुछ देर बाद किसानों को पता चला कि देवेंद्र बबली किसी ओर इलाके में मौजूद हैं. किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए किसान वहां पहुंच गए. विधायक देवेंद्र बबली का काफिला देख किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध से स्तिथि तनावपूर्ण हो गई.

ये भी पढ़िए: LIVE: देवेंद्र बबली विवाद में किसानों का जेल भरो आंदोलन, राकेश टिकैत और गुरनाम चढ़ूनी मौजूद

देवेंद्र सिंह बबली के विरोध में कुछ किसान नियंत्रण से बाहर हो गए. एक किसान ने विधायक के काफिले की गाड़ी पर डंडा चला दिया. जिसके बाद विधायक देवेंद्र बबली भी भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत की. अगले कुछ ही मिनट में वहीं स्थिति और बिगड़ गई और विधायक अपनी गाड़ी से निकल आए. उन्होंने वहां खड़े एक प्रदर्शनकारी को धमकाया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की.

फतेहाबाद: देवेंद्र बबली किसान विवाद (devender babli farmers protest) लगातार बढ़ता जा रहा है. किसानों की ओर से शनिवार को पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया गया है. वहीं किसानों के ऐलान के बाद हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. अगर बात टोहाना की करें तो यहां भी किसानों की ओर से बड़ा कार्यक्रम आयोजिक किया जा रहा है, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी और योगेंद्र यादव भी मौजदू हैं.

वहीं इस कार्यक्रम में किसान नेता धीरज गाबा भी पहुंचे. ये वहीं किसान नेता हैं कि जिनकी गिरफ्तारी के लिए टोहाना पुलिस (tohana police raid) की ओर से उनके घर पर तड़के सुबह छापेमारी की गई थी. किसान नेता धीरज गाबा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए.

जिस किसान नेता के घर पड़ा था छापा, उसने कैमरे के सामने पुलिस पर लगाए ये बड़े आरोप

'पुलिस के पास नहीं था कोई वारंट'

छापेमारी के बारे में धीरज गाबा ने कहा कि उस दिन पुलिस बिना की सूचना के उनके घर पहुंची थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के उन्हें छापेमारी से पहले कोई वारंट नहीं दिखाया, क्योंकि पुलिस की ओर ये कार्रवाई गैर कानूनी तरीके से की गई थी.

'किसानों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे'

धीरज गाबा ने कहा कि टोहाना प्रशासन की ओर से किसानों को आश्वासन दिया गया था कि जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली से बात की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और ना ही उनके खिलाफ कोई केस दर्ज किया गया. जबकि इसके उल्ट देवेंद्र बबली के कहने पर किसानों पर ही झूटे मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

क्या है देवेंद्र सिंह बबली मामला?

मंगलवार को देवेंद्र सिंह बबली को एक वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करना था. इस बात की सूचना किसानों को भी लग गई, जिसके बाद किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए पहुंच गए, लेकिन विधायक नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़िए: देवेंद्र बबली-किसानों के बीच गहराया विवाद, आज टोहाना में गिरफ्तारी देंगे किसान

कुछ देर बाद किसानों को पता चला कि देवेंद्र बबली किसी ओर इलाके में मौजूद हैं. किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए किसान वहां पहुंच गए. विधायक देवेंद्र बबली का काफिला देख किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध से स्तिथि तनावपूर्ण हो गई.

ये भी पढ़िए: LIVE: देवेंद्र बबली विवाद में किसानों का जेल भरो आंदोलन, राकेश टिकैत और गुरनाम चढ़ूनी मौजूद

देवेंद्र सिंह बबली के विरोध में कुछ किसान नियंत्रण से बाहर हो गए. एक किसान ने विधायक के काफिले की गाड़ी पर डंडा चला दिया. जिसके बाद विधायक देवेंद्र बबली भी भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत की. अगले कुछ ही मिनट में वहीं स्थिति और बिगड़ गई और विधायक अपनी गाड़ी से निकल आए. उन्होंने वहां खड़े एक प्रदर्शनकारी को धमकाया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.