ETV Bharat / state

टोहाना: चोरी की वारदातों के आगे बेबस पुलिस, CCTV के बावजूद पुलिस नहीं लगा पाती सुराग! - टोहाना पुलिस नहीं पकड़ पाई चोर

16 फरवरी को हुई चोरी की वारदात में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. ऐसे में पीड़ित ने प्रेस वार्ता कर पुलिस पर सवाल उठाए, विस्तार से पढ़ें-

tohana police didn't arrested any suspect in bike theft case
चोरी की वारदातों के आगे बेबस पुलिस
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:45 AM IST

टोहाना: जिला फतेहाबाद के क्षेत्र टोहाना में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में लोग अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. हाल ही में टोहाना के एक मैरिज पैसल से पिछले दिनों एक मोटरबाइक चोरी हो गई थी. वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था, लेकिन शिकायत होने के बावजूद अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.

मैरिज हॉल में चोरी की घटना 16 फरवरी की है पर अभी तक चोरों का कुछ अता-पता नहीं है. इस मामले में विनोद ने पत्रकार वार्ता किया और सवाल उठाया है कि आखिर क्यों सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी शातिर चोर पुलिस की पकड. से बाहर रहते है.

19 दिन पहले चोरी हो गई थी बाइक

दरअसल टोहाना के मिलन चौक के निवासी विनोद महक की एक शादी समारोह के दौरान मोटरबाईक चोरी हो गई. चोरी की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद भी हो गई. जिसमें बारे में विनोद कुमार ने बताया कि वो हिसार बाईपास रोड़ स्थित पेराडाईज मैरिज पैलेस में आयोजित एक शादी समारोह में अपनी बजाज कंपनी की बाईक डिस्कवर गया था,उससे बाईक को पैलेस की पार्किंग में लगाया व समारोह में चला गया. कुछ घंटे बाद जब घर वापसी के लिए बाहर आकर अपना वाहन देखा तो वो गायब मिला.

सीसीटीवी में कैद हुआ था चोर

मैरिज पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों से पता लगा कि एक युवक शादी समारोह में घुमता नजर आता है जो पहले बड़ी चालाकी से पार्किंग में खड़ी विनोद कुमार की बजाज कंपनी की डिस्कवर बाइक को चाबी लगाता है उसके बाद इधर उधर घुमता रहता है यह चोर म्मौके पर तैनात चौकिदारों से बात करता सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहा है. जब सब कुछ सामान्य नजर आता है तो चोर बाईक को लेकर फरार हो जाता है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है.

बाइक मालिक विनोद महक द्वारा थाना शहर पुलिस में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद लगभग 20 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. चोर का कोई सुराग नही लगा पाई है. पिड़ित ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीसीटीवी में साफ तौर पर चोर के नजर आने बाद भ्भी पुलिस अभी तक सुराग नही लगा पाई है.

ये भी पढ़िए: नशा तस्करों को सरकार का सरंक्षण, युवा को बर्बाद करने पर तुली बीजेपी- अभय

टोहाना: जिला फतेहाबाद के क्षेत्र टोहाना में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में लोग अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. हाल ही में टोहाना के एक मैरिज पैसल से पिछले दिनों एक मोटरबाइक चोरी हो गई थी. वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था, लेकिन शिकायत होने के बावजूद अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.

मैरिज हॉल में चोरी की घटना 16 फरवरी की है पर अभी तक चोरों का कुछ अता-पता नहीं है. इस मामले में विनोद ने पत्रकार वार्ता किया और सवाल उठाया है कि आखिर क्यों सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी शातिर चोर पुलिस की पकड. से बाहर रहते है.

19 दिन पहले चोरी हो गई थी बाइक

दरअसल टोहाना के मिलन चौक के निवासी विनोद महक की एक शादी समारोह के दौरान मोटरबाईक चोरी हो गई. चोरी की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद भी हो गई. जिसमें बारे में विनोद कुमार ने बताया कि वो हिसार बाईपास रोड़ स्थित पेराडाईज मैरिज पैलेस में आयोजित एक शादी समारोह में अपनी बजाज कंपनी की बाईक डिस्कवर गया था,उससे बाईक को पैलेस की पार्किंग में लगाया व समारोह में चला गया. कुछ घंटे बाद जब घर वापसी के लिए बाहर आकर अपना वाहन देखा तो वो गायब मिला.

सीसीटीवी में कैद हुआ था चोर

मैरिज पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों से पता लगा कि एक युवक शादी समारोह में घुमता नजर आता है जो पहले बड़ी चालाकी से पार्किंग में खड़ी विनोद कुमार की बजाज कंपनी की डिस्कवर बाइक को चाबी लगाता है उसके बाद इधर उधर घुमता रहता है यह चोर म्मौके पर तैनात चौकिदारों से बात करता सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहा है. जब सब कुछ सामान्य नजर आता है तो चोर बाईक को लेकर फरार हो जाता है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है.

बाइक मालिक विनोद महक द्वारा थाना शहर पुलिस में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद लगभग 20 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. चोर का कोई सुराग नही लगा पाई है. पिड़ित ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीसीटीवी में साफ तौर पर चोर के नजर आने बाद भ्भी पुलिस अभी तक सुराग नही लगा पाई है.

ये भी पढ़िए: नशा तस्करों को सरकार का सरंक्षण, युवा को बर्बाद करने पर तुली बीजेपी- अभय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.