फतेहाबाद: टोहाना में पुलिस ने किला मोहल्ला निवासी सुरेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 40 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है. आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में पुलिस ने देर शाम एक व्यक्ति को रोककर शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. उसके पास से पुलिस को 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर उसकी गिरफ्तारी करते हुए कानूनी कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में 7 हजार नशीली गोलियों के साथ नशा तस्कर काबू
इस मामले में डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि आरोपी नशे को सप्लाई करता है. वो खुद नशा नहीं करता. पुलिस ने उससे जानकारी हासिल कर ली है कि इस नशे का मुख्य सप्लायर कौन है. पुलिस का दावा है कि मुख्य सप्लायर जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.