फतेहाबाद: टोहाना सदर पुलिस ने जमालपुर शेखा गांव में एक महिला समेत दर्जनभर लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. ओमप्रकाश नाम के ग्रामीण की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है. ग्रामीण का आरोप है कि दर्जन भर लोगों ने प्लॉट पर कब्जा करने, प्लाट की चारदीवारी की ईंट चोरी करने, मारपीट करने और जाने से मारने की धमकी दी है.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि एक प्लॉट पर विवाद चल था और कोर्ट ने फैसला ओमप्रकाश के हक में दिया था. आरोप है कि इसके बावजूद आरोप दर्जन भर से अधिक लोगों ने मिलकर इस प्लाट की चारदीवारी तोड़कर ईंट चुरा ली.
ये भी पढ़िए: सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने संभाला कार्यभार, कहा- जारी रहेगी जनता की सेवा
पुलिस ने इस मामले में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 16 लोगों को काबू कर न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद हिसार जेल भेज दिया है.