फतेहाबाद: चुनाव के कारण टोहाना नगर परिषद की बैठक नहीं हो पा रही थी. ये बैठक अब जल्द हो आयोजित की जाएगी. नगर परिषद प्रधान कुलदीप ने कहा कि बैठक को जल्द ही आयोजित करवाया जाएगा, जिसमें शहर के विकास के मुद्दों पर वार्ता के बाद प्रस्ताव पास होंगे, जिसमें लाइट व अन्य विकास के मुद्दे मुख्य होंगे.
उन्होंने शहर की अन्य विकास योजनाओं पर भी बताया कि आने वाले समय में टोहाना में बरसात का पानी सड़कों पर खड़ा नजर नहीं आयेगा. नगर परिषद ने इसका इलाज ढूंढ लिया है. पानी की निकासी को लेकर शहर में 3 स्थानों पर रिचार्ज बोर लगवाएं जाएंगे. एक रिचार्ज बोर रामनगर में, दूसरा शहीद चौक पर, तीसरा सब्जी मंडी क्षेत्र में लगाया जाएगा. जिस पर लगभग पौने चार लाख रुपये का खर्च आएगा. योजना सफल होती है तो भविष्य में अन्य जलभराव के स्थानों पर भी इसी प्रयोग को किया जाएगा.