ETV Bharat / state

टोहाना में बरसाती पानी की निकासी का निकाला तोड़, 3 जगह लगाए जाएंगे रिचार्ज बोर - recharge bore well

टोहाना में पानी की निकासी के लिए 3 जगहों पर रिचार्ज बोर लगाए जाएंगे. इससे बारिश के जलभराव से मुक्ति के साथ जलस्तर भी सुधरेगा. जल्द ही टोहाना नगर परिषद की बैठक होगी जिसमें विकास को लेकर कई और प्रस्ताव पास होंगे.

tohana
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 12:54 PM IST

फतेहाबाद: चुनाव के कारण टोहाना नगर परिषद की बैठक नहीं हो पा रही थी. ये बैठक अब जल्द हो आयोजित की जाएगी. नगर परिषद प्रधान कुलदीप ने कहा कि बैठक को जल्द ही आयोजित करवाया जाएगा, जिसमें शहर के विकास के मुद्दों पर वार्ता के बाद प्रस्ताव पास होंगे, जिसमें लाइट व अन्य विकास के मुद्दे मुख्य होंगे.

उन्होंने शहर की अन्य विकास योजनाओं पर भी बताया कि आने वाले समय में टोहाना में बरसात का पानी सड़कों पर खड़ा नजर नहीं आयेगा. नगर परिषद ने इसका इलाज ढूंढ लिया है. पानी की निकासी को लेकर शहर में 3 स्थानों पर रिचार्ज बोर लगवाएं जाएंगे. एक रिचार्ज बोर रामनगर में, दूसरा शहीद चौक पर, तीसरा सब्जी मंडी क्षेत्र में लगाया जाएगा. जिस पर लगभग पौने चार लाख रुपये का खर्च आएगा. योजना सफल होती है तो भविष्य में अन्य जलभराव के स्थानों पर भी इसी प्रयोग को किया जाएगा.

फतेहाबाद: चुनाव के कारण टोहाना नगर परिषद की बैठक नहीं हो पा रही थी. ये बैठक अब जल्द हो आयोजित की जाएगी. नगर परिषद प्रधान कुलदीप ने कहा कि बैठक को जल्द ही आयोजित करवाया जाएगा, जिसमें शहर के विकास के मुद्दों पर वार्ता के बाद प्रस्ताव पास होंगे, जिसमें लाइट व अन्य विकास के मुद्दे मुख्य होंगे.

उन्होंने शहर की अन्य विकास योजनाओं पर भी बताया कि आने वाले समय में टोहाना में बरसात का पानी सड़कों पर खड़ा नजर नहीं आयेगा. नगर परिषद ने इसका इलाज ढूंढ लिया है. पानी की निकासी को लेकर शहर में 3 स्थानों पर रिचार्ज बोर लगवाएं जाएंगे. एक रिचार्ज बोर रामनगर में, दूसरा शहीद चौक पर, तीसरा सब्जी मंडी क्षेत्र में लगाया जाएगा. जिस पर लगभग पौने चार लाख रुपये का खर्च आएगा. योजना सफल होती है तो भविष्य में अन्य जलभराव के स्थानों पर भी इसी प्रयोग को किया जाएगा.

Intro: चुनावों की वजह से नहीं हो पा रही थी नगरपरिषद टोहाना की बैठक जल्द होगी, कुडा-करकट, लाईट व अन्य विकास के मुददे होगे पारित, बहुउददेश्य योजना बोरवेल को लेकर नगरपरिषद ने बनाया प्लान, इससे बारिश के जलभराव से मुक्ति के साथ जलस्तर भी सुधरेगा।Body:वही चुनाव के बाद पहली बैठक की योजना बना रहे नगरपरिषद प्रधान कुलदीप ने कहा कि बैठक चुनाव की वजह से देरी से हुई है पर जल्दी ही इस बैठक को आयोजित करवाया जाएगा, जिसमें शहर के विकास के मुददों पर वार्ता होगी प्रस्ताव पास होगे, जिसमें लाईट व अन्य विकास के मुददे मुखय होगे। इसी दौरान उनहोनें शहर की अन्य विकास योजनाओं पर भी अपनी बात रखते हुए बताया कि आने वाले समय में टोहाना के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात के पास बरसाती पानी सड़कों पर खड़ा नजर नहीं आयेगा। नगर परिषद ने इसका ईलाज ढंूढ लिया है। नगर परिषद शहर में बरसात के बाद जमा होने वाले बरसाती पानी की निकासी को लेकर शहर में 3 स्थानों पर रिचार्ज बोर लगवाने जा रही है। जिसका टैंडर 16 मई को होगा। उसके बाद इनके निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर परिषद ने फिलहाल शहर में पानी की निकासी को लेकर उन स्थानों को चिन्हित किया है जहां सबसे ज्यादा बरसात का पानी यातायात को प्रभावित करता है। रिचार्ज बोर लगाने से नगर परिषद एक तीर से दो निशाने लगाने जा रही है। जिससे शहर में बरसाती के पानी की निकासी के साथ-साथ क्षेत्र का गिरता भूजल स्तर भी सुधरेगा। एक रिचार्ज बोर नीचले क्षेत्र रामनगर में, दूसरा शहीद चौक पर, तीसरा सबजी मंडी क्षेत्र में लगाया जाएगा। जिस पर लगभग पौने चार लाख रूपये का खर्च आएगा। योजना सफल होती है तो भविष्य में अन्य जलभराव के स्थानों पर भी इसी प्रयोग को किया जाएगा।
लाईट रिपेयर का काम भी पुरा जोरों पर है इसके साथ ही कुछ वार्ड में बडी लाईट का 17 लाख ट्रैडर भी लगाया गया है। इससे शहर की प्रकाश व्यवसथा दुरस्त होगी। जल्दी ही इसका काम शुरू हो जाएगा। इससे शहर के विभिन्न हिस्सों को फायदा पहुचेगा। नगरपरिषद में लाईट की खराबी को लेकर एक शिकायत रजिस्ट्रर रख्खा गया है कोई भी नागरिक इसमें अपनी समस्या लिख सकता है उसे जल्द ही दूर किया जाता है। Conclusion:Naval singh -9729699115, tohana

bite1, bite2, bite 3 - नगरपरिषद चैयरमैन कुलदीप ङ्क्षसह
vis1 - नगरपरिषद टोहाना व अन्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.