फतेहाबाद: टोहाना के नागरिक अस्पताल की ओर से राष्ट्रीय कृमि दिवस पर एक हफ्ते चले अभियान के दौरान 1 से 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 28640 गोलियां खिलाने का टारगेट पूरा किया गया. कोरोना काल में ये अभियान स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चुनौती की तरह रहा.
कोरोना काल में टोहाना स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय कृमि दिवस पर हजारों बच्चों को गोलियां खिलाने के टारगेट को चुनौती के रूप में लिया. इस टारगेट को 20 अक्टूबर तक पूरा कर लिया गया. इसके बारे में जानकारी देते हुए टोहाना नागरिक अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हरविंदर साहू ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के टारगेट को पूरा करना इस बार काफी मुश्किल भरा रहा.
40 स्वास्थ्य कर्मी इस अभियान से जुड़े
डॉक्टर हरविंदर सागू ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर 1 से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां घर-घर जाकर खिलानी थी, जिसको लेकर उन्होंने 40 स्वास्थ्य कर्मियों की अलग-अलग टीम को बनाकर फील्ड में भेजा. स्वास्थ्य कर्मियों ने भी निष्ठा और जागरूकता से कार्य करते हुए इसका स्कोर निर्धारित समय में पूरा किया. उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक ये अभियान चलाया गया.
कोविड-19 में इन बातों का रखा गया ध्यान
सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने जानकारी दी कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये गाइडलाइन थी कि किसी भी घर में जाते वक्त कोविड-19 नियमों का पालना किया जाए. इस बात का पूरा पता लगाया जाए कि उस घर में अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति है तो निर्देशों की पालना करते हुए ही बच्चों को दवा खिलाई जाए, जिसका स्वास्थ्य कर्मियों ने पालन किया.