ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:31 PM IST

फतेहाबाद में बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यदि लोगों ने ऐहतियात नहीं बरता तो स्थिति और खराब हो सकती है.

tohana Health department expresses concern about rising danger of corona
tohana Health department expresses concern about rising danger of corona

फतेहाबाद: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ये बात सीएमओ डॉ. हनुमान ने कंटेनमेंट दौरे के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर होती जा रही है. लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ेगा, तभी इस महामारी को निंयत्रण में ला सकेंगे.

बता दें कि सीएमओ डॉक्टर हनुमान टोहाना के कंटेनमेंट जोन का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे थे. वहीं टोहाना के आजाद नगर में 3 कोरोना पोजटिव केस पाए जाने पर यहां आकर कोरोना पॉजिटिव केस की हिस्ट्री को जाना और संबंधित व्यक्तियों को जरूरी हिदायतें दी.

बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता, देखें वीडियो

डॉ. हनुमान ने बताया कि वो टोहाना में कंटेनमेंट जोन का दौरा करने आए थे इसी दौरान उन्हें टोहाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस के बारे में जानकारी मिली. जिनमें से तीन टोहाना के आजाद नगर के हैं जिसके बाद वो यहां आजाद नगर पहुंचे और स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी हिदायतें जारी की.

उन्होंने कहा कि पिछले समय से टोहाना में कोरोना के केस बड़ रहे हैं. इसलिए सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वो कोरोना के निर्देशों की पालना करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनकर रखे और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े, लूट और हत्या के आरोपी

गौरतलब है कि फतेहाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए मामले सामने आ चुके हैं और सिर्फ 18 मरीजों की ही रिकवरी हुई है. फतेहाबाद का रिकवरी रेट भी कुछ खास नहीं है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील कर रहा है.

फतेहाबाद: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ये बात सीएमओ डॉ. हनुमान ने कंटेनमेंट दौरे के दौरान कही है. उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर होती जा रही है. लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ेगा, तभी इस महामारी को निंयत्रण में ला सकेंगे.

बता दें कि सीएमओ डॉक्टर हनुमान टोहाना के कंटेनमेंट जोन का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे थे. वहीं टोहाना के आजाद नगर में 3 कोरोना पोजटिव केस पाए जाने पर यहां आकर कोरोना पॉजिटिव केस की हिस्ट्री को जाना और संबंधित व्यक्तियों को जरूरी हिदायतें दी.

बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता, देखें वीडियो

डॉ. हनुमान ने बताया कि वो टोहाना में कंटेनमेंट जोन का दौरा करने आए थे इसी दौरान उन्हें टोहाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस के बारे में जानकारी मिली. जिनमें से तीन टोहाना के आजाद नगर के हैं जिसके बाद वो यहां आजाद नगर पहुंचे और स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी हिदायतें जारी की.

उन्होंने कहा कि पिछले समय से टोहाना में कोरोना के केस बड़ रहे हैं. इसलिए सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वो कोरोना के निर्देशों की पालना करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनकर रखे और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े, लूट और हत्या के आरोपी

गौरतलब है कि फतेहाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 नए मामले सामने आ चुके हैं और सिर्फ 18 मरीजों की ही रिकवरी हुई है. फतेहाबाद का रिकवरी रेट भी कुछ खास नहीं है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.