टोहाना: प्रदेश में बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन धोखाधड़ी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला टोहाना से सामने आया है. एसडीएम नवीन कुमार ने शहर पुलिस को शिकायत में वाहन रजिस्ट्रेशन क्लर्क विनोद कुमार और 5 कर्मचारियों पर 48 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि विनोद कुमार टोहाना में 1 अप्रैल 2017 से 26 सितंबर 2019 तक उनके साथ सहायक अधीक्षक के तौर पर राजेंद्र कुमार, डाटा एंट्री आप्रेटर, सुनीता, अजय और सुनील सभी ई दिशा-अंत्योदय सरल केंद्र में वाहन रजिस्ट्रेशन से संबधित कार्य 1 अप्रैल 2017 से 30 सितंबर 2019 तक किया था.
उन्होंने बताया कि इन सभी के कार्य की स्पेशल आडिट 9 मार्च 2020 को कराई गई तो उसमें अनियमितताएं पाई गई. आडिट के अनुसार 48 लाख 23 हजार 280 रूपये की रजिस्ट्रेशन फीस कम निकाली गई. साथ ही अनेक वाहनों के इंजन और चैसीस नंबर के साथ छेडछाड़ कर रजिस्ट्रेशन करने का काम किया गया.
एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि प्रदेश से बाहर भी अनेक वाहनों की संबंधित विभाग से एनओसी लिए बिना उन्हें टोहाना का नंबर देने का काम किया गया.उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की लिखित शिकायत शहर पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
वहीं डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि एसडीएम नवीन कुमार ने शिकायत में रजिस्ट्रेशन क्लर्क विनोद कुमार और उसके अन्य साथियों पर धोखाधड़ी के मामले के तहत सरकार को 48 लाख से अधिक का नुकसान करने की बात कही है.
डीएसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा.