फतेहाबाद: टोहाना शहर के भुना रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के साथ लगे एटीएम में सेंधमारी की कोशिश की गई. अज्ञात चोरों ने एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
ATM उखाड़ने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने सबसे पहले शटर पर लगे ताले को तोड़ा. जिसके बाद एटीएम के ऊपरी हिस्से को नुकसान पहुंचाया गया है. घटना की सूचना बैंक मैनेजर ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बैंक में लगे कैमरों को खंगाला.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: CM खट्टर ने किया नेहरू खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण, कमियों को दूर करने के आदेश
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस एटीएम में 10 दिसंबर को 9 लाख रुपये डाले गए थे. टोहाना एसएचओ के मुताबिक ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि मशीन में कितने रुपये थे. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.