फतेहाबाद: फतेहाबाद में लगातार बढ़ रही चोरी और छीना-झपटी की वारदातों से परेशान जनता रविवार को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम के पास पहुंची और उन्हें मांग पत्र सौंपा. इस दौरान फतेहाबाद नगर परिषद के चेयरमैन राजेंद्र खींची और फतेहाबाद नगर परिषद के पार्षद और कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे. विधायक दुड़ाराम को सौंपे गए मांग पत्र में लोगों ने लगातार बढ़ रही वारदातों से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई. मांग पत्र लेने के बाद फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने एसपी आस्था मोदी को फोन मिलाया और उन्हें आदेश दिया कि फतेहाबाद इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और लगातार बढ़ रही चोरी और लूटपाट की वारदातों पर लगाम लगाई जाए.
विधायक को मांगपत्र देने के बाद सभी लोग फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी के कार्यालय के लिए रवाना हुए और आस्था मोदी के कार्यालय में जाकर उन्हें भी चोरी और लूटपाट की घटनाओं के विरोध में मांग पत्र सौंपा. एसपी ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस की गश्त में और तेजी लाई जा रही है, जहां पर ट्रांसफर करने की जरूरत है और पुलिस कर्मचारियों को बदला भी जा रहा है और वह भरोसा दिलाती है कि शहर में लगातार बढ़ रही वारदातों पर लगाम लगेगी और जनता को सुरक्षा का भरोसा एसपी के द्वारा दिया गया.
यह भी पढ़ें-सोनीपत में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने होमगार्ड को मारी टक्कर, हादसे में मौत
मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने कहा कि उनके द्वारा एसपी को गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं फतेहाबाद की आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस का पूरा प्रयास है कि लगातार बढ़ती वारदातों पर लगाम लगे और शहर वासियों को सुरक्षा का माहौल मिले. गौरतलब है कि बीते दिनों एक मीटिंग करके शहर की कुछ सामाजिक संस्थाओं ने लगातार बढ़ती वारदातों के विरोध में 14 मार्च को दोपहर 12 बजे तक शहर को बंद करने का ऐलान किया था. जिसके बाद रविवार को नगर परिषद के चेयरमैन पार्षदों और कुछ सामाजिक संस्थाओं के द्वारा एक और मीटिंग की गई और मांग पत्र सौंपा गया. अब देखना होगा कि 14 मार्च को जो बंद का ऐलान किया गया था, उसमें सामाजिक संस्थाएं कितना सफल हो पाती हैं.