ETV Bharat / state

फतेहाबाद: INLD-JJP को एक करना चाहते हैं ये लोग, इसलिए किया ऐसा काम - ABHAY CHAUTALA

भट्टू रोड पर कुछ समर्थकों ने मीठे पानी की छबील लगाई. छबील में अजय और अभय चौटाला दोनों भाइयों की फोटो लगाकर जेजेपी-इनेलो के एक होने की कामना की गई.

फतेहाबाद: INLD-JJP को एक होता देखना चाहते हैं समर्थक, मांग रहे हैं दुआएं
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 1:37 PM IST

फतेहाबाद: भले ही इनेलो दो फाड़ हो चुकी है. अजय चौटाला अपने दोनों बेटों के साथ जननायक जनता पार्टी का गठन कर चुके हों, लेकिन अब भी ऐसे कई समर्थक हैं जो दोनों पार्टियों के एक साथ होने का इंतजार कर रहे हैं. इनेलो और जेजेपी के ऐसे कई समर्थक हैं, जो इनेलो और जेजेपी को फिर एक साथ देखने की आस लगाए बैठे हैं.

चौटाला परिवार को साथ देखना चाहते हैं समर्थक

भट्टू रोड पर कुछ समर्थकों ने मीठे पानी की छबील लगाई. ये छबील इसलिए खास थी, क्योंकि यहां अजय और अभय चौटाला दोनों की साथ फोटो लगाई गई थी. टेबल के ऊपर बैनर भी लगाया गया था. जिस पर पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल और उनके बेटे पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की फोटो लगाई गई थी. आयोजनकर्ता ने कहा कि वो भगवान से यही दुआ कर रहे हैं कि अभय और अजय चौटाला एक बार फिर साथ आ जाएं.

फतेहाबाद: भले ही इनेलो दो फाड़ हो चुकी है. अजय चौटाला अपने दोनों बेटों के साथ जननायक जनता पार्टी का गठन कर चुके हों, लेकिन अब भी ऐसे कई समर्थक हैं जो दोनों पार्टियों के एक साथ होने का इंतजार कर रहे हैं. इनेलो और जेजेपी के ऐसे कई समर्थक हैं, जो इनेलो और जेजेपी को फिर एक साथ देखने की आस लगाए बैठे हैं.

चौटाला परिवार को साथ देखना चाहते हैं समर्थक

भट्टू रोड पर कुछ समर्थकों ने मीठे पानी की छबील लगाई. ये छबील इसलिए खास थी, क्योंकि यहां अजय और अभय चौटाला दोनों की साथ फोटो लगाई गई थी. टेबल के ऊपर बैनर भी लगाया गया था. जिस पर पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल और उनके बेटे पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की फोटो लगाई गई थी. आयोजनकर्ता ने कहा कि वो भगवान से यही दुआ कर रहे हैं कि अभय और अजय चौटाला एक बार फिर साथ आ जाएं.




फतेहाबाद
एंकर
फतेहाबाद में युवाओं की ओर से इनेलो और जेजेपी को एक करने की कामना लेकर लगाई गई मीठे पानी की छबील, छबील कार्यक्रम में अभय और अजय चौटाला के फोटो रखे गए साथ साथ, युवाओं का कहना भगवान से की है दुआ इनेलो और जेजेपी हो जाए एक।
वाईस
इनेलो की टूट के बाद अलग-अलग राजनीति कर रहे चौटाला परिवार को फिर से एकजुटता का संदेश देने के लिए यहां के कुछ युवाओं ने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बैनर व परिवार के दोनों बेटों अजय चौटाला व अभय चौटाला की फोटो लगाकर मीठे पानी की छबील लगाई। इन युवाओं की ओर से कामना की गई कि अलग-अलग राजनीति मैदान में अपनी जोर आजमाइश कर रही इनेलो और जेजेपी एक होकर काम करें। 

भट्‌टू रोड़ पर छबील लगाने वाले युवा उन्नत बैनीवाल, साहिल, संजय शर्मा ने बताया कि चौटाला परिवार की लड़ाई में अजय व अभय चौटाला अलग-अलग हो गए हैं। इनेलो से निकले अजय चौटाला व दुष्यंत ने अलग पार्टी बना है। इस टूट की वजह से लोकसभा चुनाव में इन दोनों ही राजनीतिक दलों को वोट काफी कम मिले है। अब जरूरत है कि चौटाला परिवार को फिर से एक होकर राजनीति दोबारा से काम शुरू कर देना चाहिए। 

यही सोच व उम्मीद लेकर दोनों पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने यह छबील लगाई है। ताकि यह बाद चौटाला परिवार तक पहुंचे। वह उनकी बात सुनें। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी बात को माना जाएगा।   
बाईट-उन्नत बैनीवाल आयोजनकर्ता
फतेहाबाद से जितेंद्र मोंगा
9416543066
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.