ETV Bharat / state

पराली की समस्या से किसानों को मिलेगी राहत, टोहाना में तैयार हुई अनोखी मशीन - super seeder machine

फतेहाबाद के टोहाना में दीप सिंह पुन्नी ने पराली को नष्ट करने के लिए एक मशीन तैयार की है, जिसे सुपर सीडर का नाम दिया गया है. उनके अनुसार किसानों के लिए ये मशीन काफी लाभदायक साबित होगी.

super seeder machine
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:40 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा और पंजाब में पराली की समस्या लगातार बढ़ रही है. वहीं पराली के ज्यादा होने से किसान पराली को जलाने का काम कर रहे हैं. जिससे पर्यावरण में धुआं ज्यादा हो रहा है और प्रदूषण की मात्रा में भी वृद्धि हुई है. इसी बीच टोहाना (फतेहाबाद) के दीप सिंह पुन्नी ने एक सुपर सीडर तैयार किया है, जो पराली को एक से दो घंटों में नष्ट कर देगी.

'सुपर सीडर मशीन से होगी पराली नष्ट'
दीप सिंह पुन्नी ने बताया कि सुपर सीडर मशीन आसानी से पराली को नष्ट करने का काम करेगी. उन्होंने ये भी बताया कि सुपर सीडर मशीन से किसान को फायदा भी होगा. पुन्नी ने बताया कि सुपर सीडर मशीन पराली को जमीन में दबा देगी, जिससे वो खाद्य का काम करेगी. इससे किसानों को अगली फसल लगाने में काफी फायदा होगा.

पराली की समस्या से किसानों को मिलेगी राहत, देखें वीडियो

'लाख से सवा दो लाख में मिलेगी सुपर सीडर'
किसान हमेशा से पराली नष्ट करने वाले मशीन की कीमत को लेकर असहज रहते हैं. किसानों की मानें तो उनके लिए पराली नष्ट करने वाली मशीनें काफी महंगी होती हैं और उनके लिए पराली को जलाना ही एक मात्र विकल्प बचता है.

इस पर भी पुन्नी ने कहा कि उनका सुपर सीडर किसानों के लिए किफायती साबित होगा. दीप सिंह पुन्नी की मानें तो सुपर सीडर मशीन की कीमत मजर दो लाख से सवा दो लाख रहेगी. इससे किसान मशीन को किराये पर भी ले सकेगा.

गौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब में हर साल अक्टूबर-नवंबर महीने में किसान पराली जलाते हैं. इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है. वहीं इस बार सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को पराली को लेकर फटकार भी लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वो किसानों से 100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब के पराली की खरीद करें.

ये भी पढ़ें- पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज किए जा रहे हैं मुकदमे, जानें सजा का प्रावधान

फतेहाबाद: हरियाणा और पंजाब में पराली की समस्या लगातार बढ़ रही है. वहीं पराली के ज्यादा होने से किसान पराली को जलाने का काम कर रहे हैं. जिससे पर्यावरण में धुआं ज्यादा हो रहा है और प्रदूषण की मात्रा में भी वृद्धि हुई है. इसी बीच टोहाना (फतेहाबाद) के दीप सिंह पुन्नी ने एक सुपर सीडर तैयार किया है, जो पराली को एक से दो घंटों में नष्ट कर देगी.

'सुपर सीडर मशीन से होगी पराली नष्ट'
दीप सिंह पुन्नी ने बताया कि सुपर सीडर मशीन आसानी से पराली को नष्ट करने का काम करेगी. उन्होंने ये भी बताया कि सुपर सीडर मशीन से किसान को फायदा भी होगा. पुन्नी ने बताया कि सुपर सीडर मशीन पराली को जमीन में दबा देगी, जिससे वो खाद्य का काम करेगी. इससे किसानों को अगली फसल लगाने में काफी फायदा होगा.

पराली की समस्या से किसानों को मिलेगी राहत, देखें वीडियो

'लाख से सवा दो लाख में मिलेगी सुपर सीडर'
किसान हमेशा से पराली नष्ट करने वाले मशीन की कीमत को लेकर असहज रहते हैं. किसानों की मानें तो उनके लिए पराली नष्ट करने वाली मशीनें काफी महंगी होती हैं और उनके लिए पराली को जलाना ही एक मात्र विकल्प बचता है.

इस पर भी पुन्नी ने कहा कि उनका सुपर सीडर किसानों के लिए किफायती साबित होगा. दीप सिंह पुन्नी की मानें तो सुपर सीडर मशीन की कीमत मजर दो लाख से सवा दो लाख रहेगी. इससे किसान मशीन को किराये पर भी ले सकेगा.

गौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब में हर साल अक्टूबर-नवंबर महीने में किसान पराली जलाते हैं. इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है. वहीं इस बार सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को पराली को लेकर फटकार भी लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वो किसानों से 100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब के पराली की खरीद करें.

ये भी पढ़ें- पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज किए जा रहे हैं मुकदमे, जानें सजा का प्रावधान

Intro:टोहाना- पराली की समस्या से किसानों को मिलेगी राहत, टोहाना में तैयार हुई अनोखी मशीन, वीडियो लगातार हो रहा वायरल, दीप सिंह ने बनाया है सुपर सीडर Body:हरियाणा व पंजाब प्रदेश की सरकारें इस समय पराली के आग के धुएं के चलते सुप्रीम कोर्ट में लगातार जबाब दे रही हैं लेकिन टोहाना के दीप सिंह पुन्नी ने एक सुपर सीडर तैयार किया है जो पराली को मिट्टी में मिलाकर खाद का काम करेगा। उन्होंने बताया कि इस सुपर सीडर की लगातार मांग बढ रही है, क्योंकि यह मशीन एक एकड़ जमीन की पराली को एक से दो घण्टे में नष्ट कर देगी। पुन्नी ने बताया कि यह पराली इसके बाद खाद का काम करेगी जिसके बाद किसान को फायदा मिलेगा। पुन्नी ने बताया कि यह मशीन की कीमत महज दो लाख से सवा दो लाख रहेगी जिसे किसान आसानी से किराए पर भी ले सकेगाConclusion:bite1 -- दीप सिंह पुन्नी
vis1 _ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.