ETV Bharat / state

मैं कोई एलियन नहीं हूं और ना ही फॉरनर हूं: सुनीता दुग्गल

टोहाना में सुनीता दुग्गल ने जनसभा की. इस दौरान सुनीता ने रोड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए अपने आप को हरियाणा का बताया और कहा कि वो कोई एलियन नहीं हैं.

सुनीता दुग्गल, बीजेपी उम्मीदवार
author img

By

Published : May 10, 2019, 11:49 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना के मुख्य बाजार में सुनीता दुग्गल चुनाव प्रचार करने पहुंची. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद रहे.

चरणजीत सिंह रोड़ी ने सुनीता दुग्गल को बाहरी उम्मीदवार बताया था, इस पर सुनीता दुग्गल ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसी उनकी सोच है जैसी उनकी शिक्षा है, वो ऐसी ही बात करेंगे.

सुनीता दुग्गल, बीजेपी उम्मीदवार

ये भी पढ़ें:-हरियाणा दौरे पर अमित शाह, चरखी दादरी और बरवाला में करेंगे रैली

मैं कोई एलियन नहीं हूं, और ना ही कोई फारनर हूं. हरियाणा की ही हूं. वो मेरे से किसी भाषा में बात कर सकते हैं. ये उनकी हार की बौखलाहट है. मेरी शिक्षा शिक्षा हिसार में हुई है.

फतेहाबाद: टोहाना के मुख्य बाजार में सुनीता दुग्गल चुनाव प्रचार करने पहुंची. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद रहे.

चरणजीत सिंह रोड़ी ने सुनीता दुग्गल को बाहरी उम्मीदवार बताया था, इस पर सुनीता दुग्गल ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसी उनकी सोच है जैसी उनकी शिक्षा है, वो ऐसी ही बात करेंगे.

सुनीता दुग्गल, बीजेपी उम्मीदवार

ये भी पढ़ें:-हरियाणा दौरे पर अमित शाह, चरखी दादरी और बरवाला में करेंगे रैली

मैं कोई एलियन नहीं हूं, और ना ही कोई फारनर हूं. हरियाणा की ही हूं. वो मेरे से किसी भाषा में बात कर सकते हैं. ये उनकी हार की बौखलाहट है. मेरी शिक्षा शिक्षा हिसार में हुई है.

Intro: जैसी जिसकी शिक्षा है वो ऐसी ही बात करेगे। वही बाहरी के सवाल पर कहा कि मैं कोई एलीयन नहीं हँू-सुनीता दुग्गल। टोहाना की डैम म्मेरेफादर साहब ने बनाई है सुनीता दुग्गल। सन्नी दयोल के रोड शो का मिला लाभ राहुल की रैली से लोग इसमें हुए शामिल-सुनीता दुग्गल। खिलेगा कमल बाकी की जमानत होगी जब्त।Body:टोहाना के मुखय बाजार में भाजपा प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में सुनीता दुग्गल के लिए वोट की अपील का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्हानें नरेनद्र मोदी के नाम पर टोहाना के विकास के नाम पर वोट की अपील की। वही इस मौके पर सुनीता दुग्गल ने इनेलो नेता चरणजीत सिंह रोडी के बाहरी उममीदवार व ख्खरीदे गया उममीदवार बताया था तीखा जवाब देते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि जैसी उनकी सोच है जैसी उनकी शिक्षा है वो ऐसी ही बात करेगे। वही बाहरी के सवाल पर कहा कि मैं कोई एलीयन नहीं हँू। कोई फारनर नहीं हँू हरियाणा की ही हँू वो मुझे से किसी भी भाषा में बात कर सकते है ये उनकी हार की बौख्खलाहट है सुनीता दुग्गल ने अपने जवाब को विस्तार देते हुए कहा कि उनकी शिक्षा हिसार में हुई हिसार का हिस्सा ही उस समय फतेहाबाद होता था। उन्होने फतेहाबाद व सिरसा में अपना घर होने की बात भी कही। उन्होने कहा कि टोहाना की डैम उनके फादर साहब ने बनाई है। वो एक सेवानिर्वत इजिनियर रहे है। उन्होने इन सब बातों को कहते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कैसे उनके प्रतिद्वन्द्वी उन्हें बाहरी कह रहे है।
वही सिरसा में सननी दयोल के रोड शो से उत्साहित सुनीता दुग्गल ने कहा कि इसका उनहें लाभ मिला क्योकि जो लोग राहुल गांधी की रैली में जा रहे थे वो लोग अपने हाथों से अपने झण्डे बैनर छोड कर उनके रोड़ शो में शामिल हो गए। उनका कहना था कि उनहें पुरा विश्वास है कि अबकी बार यहां से कमल का फुल खिलेगा व बाकी सबकी जमानत जब्त होगी। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल 001 - बाईट सुनीता दुग्गल भाजपा प्रत्याक्षी सिरसा लोकसभा
फाईल 002 - कट शॉट नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए सुभाष बराला व जनसुमह।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.