फतेहाबाद: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर तरह के पैंतरे आजमाने में लगे हैं. अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीताने के लिए पार्टी पदाधिकारी हर तरह से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में टोहाना के सब्जी मंडी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने व्यापारियों को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के लिए वोट अपील की.
'पहले की सरकारें भरती रहीं रिश्तेदारों की जेब'
इस दौरान सुभाष बराला ने विरोधियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि पहले की सरकारों में शासन-प्रशासन कुछ लोगों की जेब में होता था. लोग अपनी जेबें भरते थे और परिवार, रिश्तेदार को मालामाल करते थे. लेकिन बीजेपी सरकार ने इस वातावरण को खत्म करके रख दिया.
'हमारा परिवार है पूरी जनता'
परिवारवाद पर बोलते हुए बराला ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि परिवारवाद वो भी करते थे, हम भी करते हैं. लेकिन हमारा परिवार पूरी जनता है.