ETV Bharat / state

सुभाष बराला ने सुनीता दुग्गल के लिए किया प्रचार, कांग्रेस पर साधा निशाना - सुनीती दुग्गल के लिए वोट अपील

जिले के टोहाना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के लिए चुनावी सभा की और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:05 PM IST

फतेहाबाद: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर तरह के पैंतरे आजमाने में लगे हैं. अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीताने के लिए पार्टी पदाधिकारी हर तरह से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में टोहाना के सब्जी मंडी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने व्यापारियों को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के लिए वोट अपील की.

'पहले की सरकारें भरती रहीं रिश्तेदारों की जेब'
इस दौरान सुभाष बराला ने विरोधियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि पहले की सरकारों में शासन-प्रशासन कुछ लोगों की जेब में होता था. लोग अपनी जेबें भरते थे और परिवार, रिश्तेदार को मालामाल करते थे. लेकिन बीजेपी सरकार ने इस वातावरण को खत्म करके रख दिया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापारियों को किया संबोधित

'हमारा परिवार है पूरी जनता'
परिवारवाद पर बोलते हुए बराला ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि परिवारवाद वो भी करते थे, हम भी करते हैं. लेकिन हमारा परिवार पूरी जनता है.

फतेहाबाद: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर तरह के पैंतरे आजमाने में लगे हैं. अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीताने के लिए पार्टी पदाधिकारी हर तरह से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में टोहाना के सब्जी मंडी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने व्यापारियों को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के लिए वोट अपील की.

'पहले की सरकारें भरती रहीं रिश्तेदारों की जेब'
इस दौरान सुभाष बराला ने विरोधियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि पहले की सरकारों में शासन-प्रशासन कुछ लोगों की जेब में होता था. लोग अपनी जेबें भरते थे और परिवार, रिश्तेदार को मालामाल करते थे. लेकिन बीजेपी सरकार ने इस वातावरण को खत्म करके रख दिया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापारियों को किया संबोधित

'हमारा परिवार है पूरी जनता'
परिवारवाद पर बोलते हुए बराला ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि परिवारवाद वो भी करते थे, हम भी करते हैं. लेकिन हमारा परिवार पूरी जनता है.

Intro:सुभाष बराला ने सब्जी मण्डी व्यापारियों के बैठक कर की भाजपा के सुशासन पर की वोट की अपील। कहा पहले की सरकारों में शासन प्रशासन रहता था कुछ लोगों की जेब में। हम भी करते है परिवारवाद पर हमारा परिवारवाद है अलग। पूर्व की सरकारों ने हालाता बिगाडे हमने तस्वीर बदलने का कार्य किया। Body:सुनीता दुगगल के लिए वोट के अपील करते हुए सुभाष बराला ने पूर्व की सरकारों को आडे हाथों लेते हुए जमकर जुबानी हमला बोला उन्होनें सपष्ट तौर पर कहा कि पूर्व में सारा शासल-प्रशासन कुछ एक लोगों की जेब में होता था। वो टोहाना में नई सब्जी मण्डी में टोहाना के सब्जी मण्डी के व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। उनका यहां पहुचने पर व्यापारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा प्रदेशअध्यक्ष व स्थानिय विधायक सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में साफ सुधरी सरकार देने का काम किया है। इन साढे चार सालों में कोई छोटटी मोटी परेशानी छोड दे तो किसी तरह की कोई दिक्कत टोहाना क्या पुरे हरियाणा में किसी तरह की दिक्कत किसी व्यापारी को नहीं आई। पहले तो सारा शासन -प्रशासन कुछ एक लोगों की जेब में होता था। पहले सभी अपनी जेबों को भरते थे। अपने परिवार व रिश्तेदारों को मालाामल करते थे वो सारा वातावरण इस सरकार ने बदल कर रख दिया। सुभाष बराला ने कहा कि कई बार मैं मजाक करता हँू कि परिवारवाद वो भी करते थे परिवारवाद हम भी करते है इसमें कोई राय नहीं है पर हमारा परिवार पुरी जनता है। इसके साथ उन्होने टोहाना कि स्थानिय हालातों के बारे में बात करते हुए पुर्व की सरकारों पर आरोप जड़ा कि पहले वाली सरकारों टोहाना कि हालात खराब किए व हमने यहां की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
विजुवल -
फाईल - 001 सुभाष बराला व्यापारियों को संबोधित करते हुए
फाईल - 002 कट शाम्म्म्ॅट व्यापारियों द्वारा किया गया स्वागत, मंच से वक्ताओं का संबोधन ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.