फतेहाबाद: टोहाना में भीषण गर्मी की वजह से 10वीं के छात्र की तबीयत बिगड़ गई. जिसे नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया.
छात्र की तबीयत बिगड़ी
गौरव हैदरवाला के सरकारी स्कूल का छात्र है. रोजाना की तरह जब वो स्कूल पहुंचा, तो वहां उसे ज्यादा गर्मी की वजह से सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. जिसके बाद गौरव अचानक बेहोश हो गया. आनन-फानन में गौरव को सरकारी स्कूल में भर्ती किया गया.
'सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव'
गौरव के टीचर ने बताया कि सरकारी स्कूल में सुविधाओं की कमी है. बार-बार पावर कट की वजह से बच्चों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. जिसका नतीजा ये होता है कि अक्सर बच्चों की तबीयत खराब हो जाती है.