ETV Bharat / state

फतेहाबाद में दुकानदार को बदमाशों ने जमकर पीटा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 2:59 PM IST

रतिया इलाके में एक दुकानदार को अपनी दुकान के सामने गाड़ी पार्क करने से मना करना, उस समय महंगा पड़ गया. जब इससे गुस्साए युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार की जमकर पिटाई (Shopkeeper beaten up in Fatehabad) कर दी.

Fight with shopkeeper in Fatehabad
फतेहाबाद में दुकानदार को बदमाशों ने जमकर पीटा
फतेहाबाद में दुकानदार को बदमाशों ने जमकर पीटा

फतेहाबाद: फतेहाबाद के रतिया इलाके में एक दुकानदार को कुछ युवकों ने जमकर पीट दिया. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने एक युवक को गाड़ी पार्क करने से मना किया था. इस पर गुस्साए युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार की जमकर पिटाई की. आरोपी युवक दुकानदार को दुकान से घसीटते हुए सड़क पर ले गए और वहां भी सरेराह उसे पीटा. इस घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अग्रोहा अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.



फतेहाबाद के रतिया इलाके में आज एक दुकानदार पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया. हमलावर दुकान के अंदर घुस गए और वहां बैठे दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. इन युवकों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, वे दुकानदार को दुकान से घसीटते हुए सड़क पर ले गए और वहां दुकानदार को पीटा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया.

ये भी पढ़ें : झज्जर में बदमाशों ने मोबाइल की दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा, देखें वीडियो

फतेहाबाद में दुकानदार से मारपीट करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. घायल दुकानदार प्रदीप कुमार को रतिया नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया. बताया गया है कि प्रदीप की दुकान के बाहर किसी युवक ने अपनी गाड़ी पार्क की थी. प्रदीप ने उस युवक को गाड़ी अपनी दुकान के सामने पार्क करने से मना किया था.

ये भी पढ़ें : सोनीपत में आईटीआई रोड पर बीती रात जमकर हुआ बवाल, दुकानदार से मारपीट के दौरान हुई फायरिंग, देखें वीडियो

वह इसके बाद खाना खाने के लिए अपने घर चला गया. इस घटना के कुछ देर बाद प्रदीप वापस अपनी दुकान पर आया और काम में लग गया. इसके कुछ ही देर बाद अज्ञात युवक उसकी दुकान में घुसे और प्रदीप से मारपीट करना शुरू कर दिया. युवकों ने प्रदीप को जमकर पीटा और उसके बाद उसे घसीट कर सड़क पर ले गए. फतेहाबाद में मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

फतेहाबाद में दुकानदार को बदमाशों ने जमकर पीटा

फतेहाबाद: फतेहाबाद के रतिया इलाके में एक दुकानदार को कुछ युवकों ने जमकर पीट दिया. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने एक युवक को गाड़ी पार्क करने से मना किया था. इस पर गुस्साए युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार की जमकर पिटाई की. आरोपी युवक दुकानदार को दुकान से घसीटते हुए सड़क पर ले गए और वहां भी सरेराह उसे पीटा. इस घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अग्रोहा अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.



फतेहाबाद के रतिया इलाके में आज एक दुकानदार पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया. हमलावर दुकान के अंदर घुस गए और वहां बैठे दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. इन युवकों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, वे दुकानदार को दुकान से घसीटते हुए सड़क पर ले गए और वहां दुकानदार को पीटा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया.

ये भी पढ़ें : झज्जर में बदमाशों ने मोबाइल की दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा, देखें वीडियो

फतेहाबाद में दुकानदार से मारपीट करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. घायल दुकानदार प्रदीप कुमार को रतिया नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया. बताया गया है कि प्रदीप की दुकान के बाहर किसी युवक ने अपनी गाड़ी पार्क की थी. प्रदीप ने उस युवक को गाड़ी अपनी दुकान के सामने पार्क करने से मना किया था.

ये भी पढ़ें : सोनीपत में आईटीआई रोड पर बीती रात जमकर हुआ बवाल, दुकानदार से मारपीट के दौरान हुई फायरिंग, देखें वीडियो

वह इसके बाद खाना खाने के लिए अपने घर चला गया. इस घटना के कुछ देर बाद प्रदीप वापस अपनी दुकान पर आया और काम में लग गया. इसके कुछ ही देर बाद अज्ञात युवक उसकी दुकान में घुसे और प्रदीप से मारपीट करना शुरू कर दिया. युवकों ने प्रदीप को जमकर पीटा और उसके बाद उसे घसीट कर सड़क पर ले गए. फतेहाबाद में मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.