ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पंचायात मंत्री देवेंद्र बबली की टिप्पणी पर भड़के सरपंच, कहा- माफी मांगें नहीं तो होगा विरोध - फतेहाबाद सरपंचों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की टिप्पणी से भड़के सरपंच ने कहा कि देवेंद्र बबली को उनसे माफी मांगनी होगी वरना उनका विरोध जारी रहेगा. 3 जनवरी को पंचायत मंत्री ने मंच से कहा था कि सरपंच बनने का मतलब ये नहीं है कि गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल गया है.

Fatehabad sarpanches submitted demand letter to DC
फतेहाबाद सरपंचों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 7:23 PM IST

फतेहाबाद सरपंचों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में पंतायत मंत्री देवेंद्र बबली की टिप्पणी से भड़के सरपंच ने कहा की देवेंद्र बबली माफी मांगें वरना उनका (Sarpanchs protested against Panchayat Minister) विरोध होगा. फतेहाबाद के गांव नाढ़ोडी के कार्यक्रम में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा गांव के मौजूदा सरपंच को खुले मंच से दी गई चेतावनी के मामले मे सरपंचों ने पंचायत मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंचायत मंत्री ने चेतावनी दी थी कि सरपंच बनने का (Panchayat Minister Devendra Babli In Fatehabad) मतलब यह नहीं कि गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल गया है.

सरपंच को रिकॉल के जरिए सरपंच को हटाया भी जा सकता है. मंत्री के बयान देने के बाद गांव नाढोडी के सरपंच नरेंद्र सामने आ गए. उन्होंने मंगलवार शाम को ही DC को मांग पत्र (Fatehabad sarpanches submitted demand letter to DC) सौंपा. जिसमें पंचायत मंत्री पर उन्हें अपमानित करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मंत्री अपने शब्दों के लिए माफी मांगें. सरपंच ने कहा कि जब तक मंत्री गांव में आकर माफी नहीं मांगते तब तक वह उनका विरोध जारी रखेंगे.

Opposition to Panchayat Minister in Fatehabad
फतेहाबाद में पंचायत मंत्री का विरोध.

चेतावनी दी कि 23 जनवरी को मंत्री द्वारा करवाए जा रहे मधुर मिलन समारोह का भी वह विरोध करेंगे. उनके साथ गांव ढांड के सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया, किरढान से राजेश भींचर, खासा पठाना के सरपंच मांगे राम भी मौजूद रहे. गांव के इन सभी सरपंचों ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरपंच लगातार मंत्री का विरोध कर रहे हैं.

ये है पूरा मामला: आपको बता दें कि ये पूरा मामला 3 जनवरी यानी मंगलवार का है जब पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली फतेहाबाद के गांव नाढ़ोड़ी में (Devendra Babli in Nadhori Fatehabad Village) आयोजित कार्यक्रम में गांव के मौजूदा सरपंच नरेंद्र के नहीं पहुंचने से एक बार फिर मंत्री नाराज दिखे. मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर देवेंद्र बबली ने कहा कि वह कोई गलतफहमी न पालें, जनता ने मात्र एक वोट से उनको जिताया है और गांव के विकास के (Nadhori Fatehabad Village sarpanch warned) लिए चुना है.

दरअसल पंचायत मंत्री 23 जनवरी को अपने मधुर मिलन समारोह के निमंत्रण के लिए इन दिनों अपने हलके के गांवों के दौरे पर हैं. गांव नाढ़ोड़ी में उनका कार्यक्रम पूर्व सरपंच के घर रखवा दिया गया जो कि मौजूदा सरपंच के विरोधी खेमा भी है. ऐसे में गांव से मात्र एक वोट से चुनाव जीतने वाले सरपंच नरेंद्र इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, फतेहाबाद में कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर सरपंच को दी चेतावनी

पंचायत मंत्री ने कहा कि यदि गांव के कार्यों में कोई गड़बड़ी हो रही है तो सरपंच को पावर है कि वह उसे रोक सकता है, लेकिन गांव के काम को नहीं रोक सकते. बबली ने कहा कि पंचायत मंत्री आए तो सरपंच को नैतिकता के आधार पर यहां होना चाहिए था. सरपंच जब चुने गए तो मैंने बधाई दी थी, लेकिन सरपंच द्वेष भावना से सरपंची न करें. सरकार के पास बहुत से अधिकार हैं. ग्रामीणों के कहने पर सरपंच चुनाव दोबारा भी करवाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत के मौलवी की उत्तर प्रदेश में हत्या, शव को निर्माणाधीन मकान में दबाया, ऐसे हुआ खुलासा

फतेहाबाद सरपंचों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में पंतायत मंत्री देवेंद्र बबली की टिप्पणी से भड़के सरपंच ने कहा की देवेंद्र बबली माफी मांगें वरना उनका (Sarpanchs protested against Panchayat Minister) विरोध होगा. फतेहाबाद के गांव नाढ़ोडी के कार्यक्रम में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा गांव के मौजूदा सरपंच को खुले मंच से दी गई चेतावनी के मामले मे सरपंचों ने पंचायत मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंचायत मंत्री ने चेतावनी दी थी कि सरपंच बनने का (Panchayat Minister Devendra Babli In Fatehabad) मतलब यह नहीं कि गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल गया है.

सरपंच को रिकॉल के जरिए सरपंच को हटाया भी जा सकता है. मंत्री के बयान देने के बाद गांव नाढोडी के सरपंच नरेंद्र सामने आ गए. उन्होंने मंगलवार शाम को ही DC को मांग पत्र (Fatehabad sarpanches submitted demand letter to DC) सौंपा. जिसमें पंचायत मंत्री पर उन्हें अपमानित करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मंत्री अपने शब्दों के लिए माफी मांगें. सरपंच ने कहा कि जब तक मंत्री गांव में आकर माफी नहीं मांगते तब तक वह उनका विरोध जारी रखेंगे.

Opposition to Panchayat Minister in Fatehabad
फतेहाबाद में पंचायत मंत्री का विरोध.

चेतावनी दी कि 23 जनवरी को मंत्री द्वारा करवाए जा रहे मधुर मिलन समारोह का भी वह विरोध करेंगे. उनके साथ गांव ढांड के सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया, किरढान से राजेश भींचर, खासा पठाना के सरपंच मांगे राम भी मौजूद रहे. गांव के इन सभी सरपंचों ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरपंच लगातार मंत्री का विरोध कर रहे हैं.

ये है पूरा मामला: आपको बता दें कि ये पूरा मामला 3 जनवरी यानी मंगलवार का है जब पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली फतेहाबाद के गांव नाढ़ोड़ी में (Devendra Babli in Nadhori Fatehabad Village) आयोजित कार्यक्रम में गांव के मौजूदा सरपंच नरेंद्र के नहीं पहुंचने से एक बार फिर मंत्री नाराज दिखे. मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर देवेंद्र बबली ने कहा कि वह कोई गलतफहमी न पालें, जनता ने मात्र एक वोट से उनको जिताया है और गांव के विकास के (Nadhori Fatehabad Village sarpanch warned) लिए चुना है.

दरअसल पंचायत मंत्री 23 जनवरी को अपने मधुर मिलन समारोह के निमंत्रण के लिए इन दिनों अपने हलके के गांवों के दौरे पर हैं. गांव नाढ़ोड़ी में उनका कार्यक्रम पूर्व सरपंच के घर रखवा दिया गया जो कि मौजूदा सरपंच के विरोधी खेमा भी है. ऐसे में गांव से मात्र एक वोट से चुनाव जीतने वाले सरपंच नरेंद्र इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, फतेहाबाद में कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर सरपंच को दी चेतावनी

पंचायत मंत्री ने कहा कि यदि गांव के कार्यों में कोई गड़बड़ी हो रही है तो सरपंच को पावर है कि वह उसे रोक सकता है, लेकिन गांव के काम को नहीं रोक सकते. बबली ने कहा कि पंचायत मंत्री आए तो सरपंच को नैतिकता के आधार पर यहां होना चाहिए था. सरपंच जब चुने गए तो मैंने बधाई दी थी, लेकिन सरपंच द्वेष भावना से सरपंची न करें. सरकार के पास बहुत से अधिकार हैं. ग्रामीणों के कहने पर सरपंच चुनाव दोबारा भी करवाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत के मौलवी की उत्तर प्रदेश में हत्या, शव को निर्माणाधीन मकान में दबाया, ऐसे हुआ खुलासा

Last Updated : Jan 4, 2023, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.