ETV Bharat / state

फतेहाबाद के स्कूलों में सैनिटाइजेशन शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जाएगा ध्यान

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 21 अगस्त यानी सोमवार से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को आंशिक रूप से खोला जाएगा. इसके लिए स्कूलों में तैयारी शुरू कर दी गई है.

sanitization in private and govts school in fatehabad
sanitization in private and govts school in fatehabad
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:12 PM IST

फतेहाबाद: कोरोना के कारण पिछले शैक्षणिक सत्र में 22 मार्च से सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं. वहीं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 21 अगस्त यानी सोमवार से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को आंशिक रूप से खोला जाएगा. इसके लिए स्कूलों में तैयारी शुरू कर दी गई है.

शहर और गांव के राजकीय स्कूलों में रविवार को स्कूल प्रशासन द्वारा सैनिटाइज करने और अन्य व्यवस्था की जा रही है. गांव की पचायत और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से गांव बोस्ती स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है. स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के लिए स्कूल में आने के बाद तापमान मापने, सैनिटाइज करवाने के लिए वाशमेशन की व्यवस्था, कक्षा में बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

स्कूलों में सैनिटाइजेशन शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जाएगा ध्यान

क्या रहेगी स्कूल की व्यवस्था?

इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 9वीं से बाहरवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से शुरू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 9वीं से बाहरवीं तक के 228 बच्चें है, जिनके लिए व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि बच्चों के घरों में मास्क भिजवाए गए हैं, ताकि वो स्कूल में मास्क लगाकर आएं. स्कूल में आने वाले स्टाफ और बच्चों के हाथ धुलवाने के लिए सरकार द्वारा सैनिटाइज भिजवाए गए हैं. बच्चों के गेट पर आने के बाद हाथों को स्टाफ सैनिटाइज करवाया जाएगा और उसके बाद कक्षा में 18 बच्चों के सोशल डिस्टेसिंग के हिसाब से बैठने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढे़ं- कृषि बिल विरोध: अंबाला में यूथ कांग्रेस ने ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

स्कूल इंचार्ज संजय ने बताया कि बच्चों के स्कूल में आने के बाद सैनिटाइज की व्यवस्था के लिए गोले बनाए गए हैं, ताकि बच्चें सर्कल में खड़े होकर हाथों को सैनिटाइज कर सकें. उन्होंने बताया कि स्कूल में आने के बाद बच्चों को सीधा कक्षाओं में भेजा जाएगा, अभी प्रार्थना करवाने से संबंधित कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं.

फतेहाबाद: कोरोना के कारण पिछले शैक्षणिक सत्र में 22 मार्च से सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं. वहीं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 21 अगस्त यानी सोमवार से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को आंशिक रूप से खोला जाएगा. इसके लिए स्कूलों में तैयारी शुरू कर दी गई है.

शहर और गांव के राजकीय स्कूलों में रविवार को स्कूल प्रशासन द्वारा सैनिटाइज करने और अन्य व्यवस्था की जा रही है. गांव की पचायत और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से गांव बोस्ती स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है. स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के लिए स्कूल में आने के बाद तापमान मापने, सैनिटाइज करवाने के लिए वाशमेशन की व्यवस्था, कक्षा में बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

स्कूलों में सैनिटाइजेशन शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जाएगा ध्यान

क्या रहेगी स्कूल की व्यवस्था?

इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 9वीं से बाहरवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से शुरू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 9वीं से बाहरवीं तक के 228 बच्चें है, जिनके लिए व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि बच्चों के घरों में मास्क भिजवाए गए हैं, ताकि वो स्कूल में मास्क लगाकर आएं. स्कूल में आने वाले स्टाफ और बच्चों के हाथ धुलवाने के लिए सरकार द्वारा सैनिटाइज भिजवाए गए हैं. बच्चों के गेट पर आने के बाद हाथों को स्टाफ सैनिटाइज करवाया जाएगा और उसके बाद कक्षा में 18 बच्चों के सोशल डिस्टेसिंग के हिसाब से बैठने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढे़ं- कृषि बिल विरोध: अंबाला में यूथ कांग्रेस ने ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

स्कूल इंचार्ज संजय ने बताया कि बच्चों के स्कूल में आने के बाद सैनिटाइज की व्यवस्था के लिए गोले बनाए गए हैं, ताकि बच्चें सर्कल में खड़े होकर हाथों को सैनिटाइज कर सकें. उन्होंने बताया कि स्कूल में आने के बाद बच्चों को सीधा कक्षाओं में भेजा जाएगा, अभी प्रार्थना करवाने से संबंधित कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.