फतेहाबाद: रोडवेज फ्लाइंग पर दिव्यांग युवती के साथ अभद्रता करने और बस से उतार देने का आरोप लगा है. दिव्यांग सुनीता फतेहाबाद से सिरसा जेबीटी की परीक्षा देने जा रही थी, लेकिन उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया गया. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
बस पास नहीं होने की इतनी बड़ी सजा ?
सुनीता के बस पास की वैधता खत्म हो चुकी थी, लेकिन वो सिरसा जाकर परीक्षा दे सके इसके लिए सुनीता के प्रिंसिपल ने बस पास पर कॉलेज की मोहर लगा दी. जब सुनीता बस में चढ़ी तो रोडवेज फ्लाइंग ने ना सिर्फ उसके साथ अभद्रता की, बल्कि पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद भी उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया.
ये भी पढ़ें:बड़खल विधानसभा: सुनिए नेता जी! आपके विधानसभा के लोग क्या बोल रहे हैं?
रोडवेज फ्लाइंग पर आरोप
आरोप है कि सुनीता ने दिव्यांग होने की गुहार लगाई, लेकिन रोडवेज फ्लाइंग ने उसे 500 रुपये जुर्माना देने को कहा और ऐसा नहीं करने पर दुर्गा शक्ति को भी बुलाने की भी धमकी दी.