ETV Bharat / state

परीक्षा देने सिरसा जा रही थी दिव्यांग, रोडवेज फ्लाइंग ने बीच रास्ते में ही उतारा - दिव्यांग छात्रा के साथ अभद्रता

फतेहाबाद से दिव्यांग छात्रा के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बस पास की वैधता खत्म होने पर रोडवेज फ्लाइंग ने दिव्यांग छात्रा को बीच रास्ते में ही उतार दिया.

परीक्षा देने सिरसा जा रही थी दिव्यांग, रोडवेज फ्लाइंग ने बीच रास्ते में ही उतारा
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:45 PM IST

फतेहाबाद: रोडवेज फ्लाइंग पर दिव्यांग युवती के साथ अभद्रता करने और बस से उतार देने का आरोप लगा है. दिव्यांग सुनीता फतेहाबाद से सिरसा जेबीटी की परीक्षा देने जा रही थी, लेकिन उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया गया. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो.

बस पास नहीं होने की इतनी बड़ी सजा ?
सुनीता के बस पास की वैधता खत्म हो चुकी थी, लेकिन वो सिरसा जाकर परीक्षा दे सके इसके लिए सुनीता के प्रिंसिपल ने बस पास पर कॉलेज की मोहर लगा दी. जब सुनीता बस में चढ़ी तो रोडवेज फ्लाइंग ने ना सिर्फ उसके साथ अभद्रता की, बल्कि पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद भी उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया.

ये भी पढ़ें:बड़खल विधानसभा: सुनिए नेता जी! आपके विधानसभा के लोग क्या बोल रहे हैं?

रोडवेज फ्लाइंग पर आरोप
आरोप है कि सुनीता ने दिव्यांग होने की गुहार लगाई, लेकिन रोडवेज फ्लाइंग ने उसे 500 रुपये जुर्माना देने को कहा और ऐसा नहीं करने पर दुर्गा शक्ति को भी बुलाने की भी धमकी दी.

फतेहाबाद: रोडवेज फ्लाइंग पर दिव्यांग युवती के साथ अभद्रता करने और बस से उतार देने का आरोप लगा है. दिव्यांग सुनीता फतेहाबाद से सिरसा जेबीटी की परीक्षा देने जा रही थी, लेकिन उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया गया. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो.

बस पास नहीं होने की इतनी बड़ी सजा ?
सुनीता के बस पास की वैधता खत्म हो चुकी थी, लेकिन वो सिरसा जाकर परीक्षा दे सके इसके लिए सुनीता के प्रिंसिपल ने बस पास पर कॉलेज की मोहर लगा दी. जब सुनीता बस में चढ़ी तो रोडवेज फ्लाइंग ने ना सिर्फ उसके साथ अभद्रता की, बल्कि पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद भी उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया.

ये भी पढ़ें:बड़खल विधानसभा: सुनिए नेता जी! आपके विधानसभा के लोग क्या बोल रहे हैं?

रोडवेज फ्लाइंग पर आरोप
आरोप है कि सुनीता ने दिव्यांग होने की गुहार लगाई, लेकिन रोडवेज फ्लाइंग ने उसे 500 रुपये जुर्माना देने को कहा और ऐसा नहीं करने पर दुर्गा शक्ति को भी बुलाने की भी धमकी दी.

Intro:फतेहाबाद में रोडवेज फ्लाइंग टीम द्वारा विकलांग छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने और बीच सड़क पर बस से उतारने का मामला आया सामने, रोडवेज फ्लाइंग टीम ने मौके पर बुलाए दुर्गा शक्ति की टीम, टीम के आगे रोती और हाथ जोड़ती नजर आई विकलांग छात्रा, फतेहाबाद के गांव गोरखपुर से सिरसा परीक्षा देने के लिए जा रही थी छात्रा सुनीता, सुनीता के बस पास की अंतिम तिथि हो चुकी थी खत्म, परीक्षाओं के चलते कॉलेज प्रबंधन की ओर से बस पास पर एक मोहर लगाकर उसे किया गया था मान्य, लेकिन रोडवेज की फ्लाइंग टीम ने नहीं माने दस्तावेज, एक पैर से विकलांग छात्रा को फतेहाबाद के हिसार रोड पर बीच सडक पर गया उतारा, रोडवेज जीएम ने मामले में कुछ भी कहने से किया इनकार।Body:फतेहाबाद मे रोडवेज की फलाइंग टीम द्वारा बिना टिकट सफर कर रही एक विकलांग छात्रा के साथ दुव्र्यवहार करने और उसे बीच सड़क उतार देने का मामला सामने आया है। हालांकि छात्रा के पास बस पास पर प्रिंसिपल पर एक महीने के लिए सफर करने के लिए मोहर लगाकर दी हुई थी, इसके बावजूद रोडवेज कर्मचारियों ने उसकी एक न सुनी और उसे बस से उतार दिया, जिस कारण उसे जेबीटी के पेपर को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिसके चलते विकलांग छात्रा रोती हुई नजर आई दुर्गा शक्ति टीम और रोडवेज फ्लाइंग की मिन्नतें करती नजर आई। लेकिन फिर भी रोडवेज बस ने उसे सड़क पर नीचे उतार दिया। गोरखपुर की एक युवती सिरसा में जेबीटी का पेपर देने के लिए गांव से फतेहाबाद के लिए बस पर सवार हुईथी। युवती के अनुसार वह 100 प्रतिशत विकलांग है और उसका बस पास कुछ दिन पहले समाप्त हो गया, मगर 28 जुलाई तक ही उसके पेपर होने है, इसलिए प्रिंसिपल ने इसी बस पास पर सफर करने के लिए लिखकर दिया हुआ था और मोहर भी लगाई हुई थी। उसने बताया कि बस जब फतेहाबाद लघु सचिवालय के पास पहुंची तो फ्लाइंग ने बस रोककर चेकिंग की। उसके पास टिकट नहीं थी तो उसने पूरी बात बता दी। आरोप है कि उससे दुव्र्यवहार किया गया और नीचे उतार दिया गया। युवती का आरोप है कि उसने विकलांग होने की गुहार लगाई, जिसे सुना नहीं गया और कहा गया कि 500 रुपये जुर्माना दो, नहीं तो दुर्गा शक्ति को बुलाया जाएगा। युवती ने कहा कि 100 प्रतिशत विकलांगता होने के कारण भी उसे बस में निशुल्क सफर का हक है और बस पास होने के बावजूद उससे दुव्र्यवहार हुआ, जिस कारण वह सिरसा में अपने पेपर से भी वंचित रह गई। उसने रोडवेज टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले में रोडवेज के जीएम सुरजीत नैन से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
बाईट- पीड़ित छात्रा सुनीता
बाईट- बस में छात्रा के साथ सफर कर रहा अन्य छात्र अनिल कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.