फतेहाबाद: फतेहाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद के बनगांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही देखी गई. बताया जा रहा है कि गांव से होते हुए बारातियों की गाड़ी नहर के ऊपर बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल के पास से गुजर रही थी, तभी बारातियों की गाड़ी लोहे की सरियों के बीच जाकर फंस गई. मौका रहते गाड़ी चालक ने गाड़ी में ब्रेक लगा दी. लोगों की मदद से गाड़ी में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
बनगांव के सरपंच बलवान सिंह ने हालिया जानकारी देते हुए बताया कि गांव में एक नई नहर का निर्माण कराया जा रहा है. नहर के ऊपर बनाए जा रहे पुल का निर्माण सिंचाई विभाग कर रहा है. सरपंच ने बताया कि इस पुल के निर्माण के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया गया है. यहीं नहीं कहीं पर भी कोई नोटिस भी चस्पा नहीं किया गया है, जिससे आने-जाने वाले सतर्क रह सकें. उन्होंने बताया कि गांव में एक शादी थी, उस शादी में शरीक होने बाराती पहुंच रहे थे.
नहर के पास तेज गति से बारातियों की फॉर्च्यूनर गाड़ी गुजर ही रही थी कि अचानक ही वह बनाए जा रहे पुल के पास टर्न हो गई. जिससे कि वह सरियों के पास जाकर फंस गई. ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए और कड़ी मसक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं.
बता दें कि हरियाणा में सड़क हादसे की खबरें लगातार सामने आ रही है. सड़क हादसे का कारण कभी सड़कों में बने गड्ढे तो कभी गलत दिशा में ड्राइविंग करने से इन हादसों में बढ़ोतरी होती है. वहीं बीते दिनों कोहरे का कहर देखा गया. बढ़ते धुंध के चलते भी कई गाड़ियों के आपस में टकराने से भी हादसे सामने आए थे.
यह भी पढ़ें-Bharatpur Burnt Alive Case: एडीजी क्राइम बोले- 8 आरोपियों की हुई पहचान, खून लगी स्कॉर्पियो बरामद