ETV Bharat / state

HBSE 12th Result: फतेहाबाद की रेनू बनी 2nd जिला टॉपर - फतेहाबाद

रेनू गोयल ने बताया कि वह आगे चलकर दिल्ली यूनिर्वसिटी से बीएससी करने के बाद पीएचडी करना चाहती हैं.

रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में लहराया परचम
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:52 PM IST

फतेहाबाद: डांगरा रोड पर स्थित मॉडल के एम स्कूल की छात्रा रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में 474/500 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं छात्रा का स्कूल परिसर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. स्कूल प्रिंसिपल रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा सिया व पूनम ने 463 अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान, रिया ने 455 अंक लेकर तीसरा स्थान व काजल ने 449 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है.

रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में लहराया परचम

छात्रा अंजली गिल ने नॉन मेडिकल में स्कूल में 455 अंक लेकर दूसरा स्थान, पूजा ने 452 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. रेनू ने बताया कि उसके पिता बिजली की दुकान चलाते हैं तथा मां बिजली बोर्ड सीनियर शिफ्ट अटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं. उसने बताया कि वह आगे चलकर दिल्ली यूनिर्वसिटी से बीएससी करने के बाद पीएचडी करना चाहती है.

रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में लहराया परचम

फतेहाबाद: डांगरा रोड पर स्थित मॉडल के एम स्कूल की छात्रा रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में 474/500 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं छात्रा का स्कूल परिसर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. स्कूल प्रिंसिपल रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा सिया व पूनम ने 463 अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान, रिया ने 455 अंक लेकर तीसरा स्थान व काजल ने 449 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है.

रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में लहराया परचम

छात्रा अंजली गिल ने नॉन मेडिकल में स्कूल में 455 अंक लेकर दूसरा स्थान, पूजा ने 452 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. रेनू ने बताया कि उसके पिता बिजली की दुकान चलाते हैं तथा मां बिजली बोर्ड सीनियर शिफ्ट अटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं. उसने बताया कि वह आगे चलकर दिल्ली यूनिर्वसिटी से बीएससी करने के बाद पीएचडी करना चाहती है.

रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में लहराया परचम
Intro:रेनू गोयल ने नान मेडीकल में जिले में लहराया परचम।
जिले मे दूसरा स्थान हासिल करने वाली रेनू करना चाहती है पीएचडी।
माता-पिता व गुरूजनों ने जताया खुशी का इजहार। Body: डांगरा रोड़ पर स्थित मॉडल के एम स्कूल की छात्रा रेनू गोयल ने सांइस साईड में 474/500 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा का स्कूल परिसर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्राचार्य रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा सिया व पूनम ने 463 अंक लेकर दूसरा स्थान, रिया ने 455 अंक लेकर तृतीय स्थान व काजल ने 449 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा अंजली गिल ने नान मेडीकल में 455 अंक लेकर द्वितीय स्थान, पूजा ने 452 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
बाईट- रेनू ने बताया उसके पिता बिजली की दुकान करते है तथा मां बिजली बोर्ड सीनियर शिफट एटैंडेंट के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि वह आगे चलकर दिल्ली यूनिर्वसिटी से बीएससी करने के बाद पीएचडी करना चाहती है। रेनू ने बताया कि वह घर से जाने के बाद 6 घंटे से अधिक समय अपनी पढाई को देती थी तथा अपने घर के काम में भी हाथ बंटाती थी। उसने बताया कि उसके माता-पिता के सहयोग व गुरूजनों के आर्शीवाद से इस मुकाम को हासिल किया है।्र
रेनू के पिता सुखपाल ने बताया कि उसकी बेटी रेनू ने जिलें में दूसरा उनका नाम रोशन किया है। वे लोगों से कहना चाहते है कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नही समझना चाहिए क्योंकि लडकिया किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नही है। Conclusion:TOHANA HARYANA S NAVAL SINGH
9729699115
बाईट= रेनू के पिता सुखपाल
बाईट- स्कूल प्राचार्य रणधीर पूनिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.