फतेहाबाद: टोहाना उपमण्डल में अब तक कुल 670 लोगों को अब तक क्वारंटीन किया गया है. इन 670 लोगों में से 393 लोगों का क्वारंटीन पीरियड पूरा हो गया है. टोहाना में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. इस बात की जानकारी सीनियर मेडिकल अधिकारी हरविंद्र सागु ने दी.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत आती है तो टीम पहुंचकर लोगों की जांच करती है. जैसी स्थिति होती है उसके हिसाब से ट्रीट किया जाता है. अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है.
लॉकडाउन का दूसरा चरण समाप्त होने वाला है. प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों की सेवा में पूरी तरह से तैनात है. 670 में 393 लोगों को क्वारंटीन पीरियड पूरा हो गया है. जो बचे हैं, उनका क्वारंटीन जारी है. इनके अलावा अगर किसी पर संदिग्ध होने का शक होता है, तो उसके सैंपल तुरंत जांच के लिए भेजे जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 35200 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 1130 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 108 है. जबकि चार लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.