फतेहाबाद: जिले के लघु सचिवालय में 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल की ओर से लोगों को परिवार पहचान पत्र बांटे गए.
कार्यक्रम में सुनीता दुग्गल ने बताया कि जैसे व्यक्ति की पहचान के लिए आधार कार्ड होता है. ठीक वैसे ही परिवार की पहचान के लिए इस कार्ड को शुरू किया गया है. इस कार्ड से पूरे परिवार की पहचान होगी और सरकारी योजनाओं का पूरे परिवार को लाभ मिलेगा.
बता दें कि, सुनीता दुग्गल ने 20 लोगों को परिवार पहचान पत्र भी बांटे. इसके साथ ही आज से ही परिवार पहचान पत्र बांटने का काम भी शुरू हो गया है. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र से आम लोगों को काफी फायदा होगा. आधार कार्ड एक व्यक्ति विशेष की पहचान होती है, जबकि परिवार पहचान पत्र पूरी फैमिली की पहचान है. इस कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ पूरे परिवार को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने परिवहन मंत्री की गाड़ी का किया घेराव
उन्होंने कहा कि चाहे राशन की बात हो या अन्य योजनाओं की इससे पूरे परिवार को फायदा होगा. सांसद ने कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों के पास पहचान पत्र नहीं थे, सरकार द्वारा उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. पूरे देश में हरियाणा पहला राज्य है जिसकी ओर से परिवार पहचान पत्र जारी किए गए हैं, ताकि आम लोगों को इससे फायदा हो सके.