फतेहाबाद: शुक्रवार को फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance redressal committee meeting in fatehabad) हुई. एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने पीडब्ल्यूडी विभाग फतेहाबाद के तत्कालीन एक्सईअन केके गोयत को सस्पेंड कर दिया. केके गोयत का फतेहाबाद से ट्रांसफर हो चुका है. एक्सईएन पर फतेहाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है.
फतेहाबाद में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई जनपरिवाद समिति की बैठक में कुल 18 मामले की सुनवाई हुई. सड़कों के निर्माण में अनियमितताओं संबंधी शिकायत पर सुनवाई करते हुए बिजली मंत्री ने फतेहाबाद पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन एक्सइएन केके गोयत को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए. जानकारी के अनुसार निवर्तमान सरपंच अजय खांबरा ने शिकायत रखी थी कि डिपो होल्डर अपनी मनमर्जी से राशन बांटता है, लोगों को बार-बार चक्कर कटवाता है. राशन बांटने में गड़बड़ी भी करता है.
सरपंच ने ये भी आरोप लगाए कि डिपो धारक विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर अपने चहेतों के बीपीएल कार्ड बनवा रहा है. इस शिकायत के दौरान गांव के ही लोगों ने निवर्तमान सरपंच अजय के खिलाफ ही सवाल उठा दिए और कहा कि अजय ने गांव के कुछ प्लाटों पर कब्जा कर रखा है. जिस पर मंत्री ने दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए. दोनों पक्षों ने इस दौरान हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब बिजली की प्रदेश में कोई किल्लत नहीं है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP