फतेहाबाद: टोहाना में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर उच्चाधिकारियों ने निर्देश जारी किए हैं. साथ ही शांतिपूर्वक चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है.
टोहाना में हरियाणा विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों का जायजा लेते हुए कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि उच्च अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुके हैं ताकि कोई कोताही सुरक्षा के प्रति न बरती जाए. इन्हीं दिशा-निर्देश को लेकर थाना प्रभारी ने भी अपने सहकर्मियों को जरूरी हिदायतें जारी कर दी हैं.
पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयार
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए टोहाना शहर थाना के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की उन्होंने शहर की स्थिति का जायजा लेते हुए जहां-जहां जरूरत है, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते सुरक्षा के अलग से प्रबंध भी किए गए हैं.
पत्रकारों से बात करते समय उन्होंने बताया कि उनकी बैठक उच्च अधिकारियों के साथ भी संपन्न हुई है. जिसमें जो दिशा-निर्देश उन्हें प्राप्त हुए हैं, उन्हें लागू करते हुए काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके लिए लगातार चौकसी बरती जा रही हैं. बेल जंपर व्यक्तियों और भगोड़ों की धरपकड़ के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़े- विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त, सभी विभागों में तालमेल बनाने के निर्देश