फतेहाबाद: पुलिस ने शहर में हेरोइन का नशा सप्लाई करने के मामले में चार युवकों को काबू किया है. पकड़े गए चार युवकों में से तीन युवक हिसार के गांव पीरांवाली और एक युवक फतेहाबाद से गुरूनानकपुरा मोहल्ले का रहने वाला है.
50 ग्राम हेरोइन बरामद
पुलिस ने इन चार युवकों से 50 ग्राम हेरोइन और 85 हजार रूपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके आज इन्हें कोर्ट मे पेश किया.
मामले की जानकारी देते हुए सीआईए पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि रतिया रोड पर हिसार का युवक सोनू 50 ग्राम हेरोइन की सप्लाई करने के लिए आया था. सोनू ने हेरोईन की सप्लाई फतेहाबाद के गुरु नानक पुरा मोहल्ला निवासी सोनू नाम के युवक को करनी थी. जिस समय दोनों युवक नशे और पैसे का आदान-प्रदान कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर इन्हें पकड़ लिया.
पुलिस ने दोनों युवकों से 50 ग्राम हेरोइन और 85 हजार की नकदी बरामद की. इनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने हिसार के सुखदेव सिंह और जंगीर सिंह को भी काबू किया. पकड़े गए युवक दिल्ली से 1 हजार रूपये प्रति ग्राम हेरोइन लेकर आते हैं. जिसके बाद शहर में इस हीरोइन को 1700 रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से सप्लाई किया जाता है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड पर लेकर दिल्ली के अन्य सप्लायरों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड