ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान सफाई कर्मियों का फूल-मालाओं से स्वागत - कोरोना वायरस हरियाणा

जहां एक तरफ देश के कई भागों में स्वास्थ्यकर्मी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. वहीं देश के कई हिस्से ऐसे में भी जहां स्वास्थकर्मी और सफाईकर्मियों के ऊपर लोग फूलों की वर्षा कर रहे हैं.

people showered flowers
सफाई कर्मियों की फूल-मालाओं से स्वागत
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:07 PM IST

फतेहाबाद: जिले के टोहाना के जाखल में सफाई कार्य में जुटे सफाई कर्मियों को कोरोना का योद्धा बताते हुए स्थानीय निवासियों ने उनका फुलमाला से स्वागत किया. उनके इस जोश को सलाम करते हुए जाखल मण्डी के एक मोहल्ला में इन सफाईकर्मियों का जोरदार स्वागत किया गया.

सफाई कोरोना से लड़ने का एक अहम पहलू

राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स काउंसिल के महासचिव डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भी स्वयं की परवाह नहीं किए बगैर, नगर में सफाई कर्मचारी अपना दायित्व बखूबी निभा रही हैं. कोरोना वायरस से लड़ने को स्वच्छता एक महत्वपूर्ण पहलू है. ऐसे में स्वच्छता कर्मचारी कोरोना की जंग में अहम योगदान दे रहें है. नगर को स्वच्छ रखने हेतु ये सफाईकर्मी हर सुबह आकर अपनी ड्यूटी करते हैं.

सफाई कर्मियों की फूल-मालाओं से स्वागत

स्वागत से उत्साहित नजर आए सफाई कर्मी

वही सफाई कर्मी भी इस स्वागत से उत्साहित नजर आए. सफाईकर्मियों ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना उनका काम है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे पीछे कैसे हट सकते है. वो लोगों के लिए हर दिन सफाई करते हैं. उन्होंने कहा नगरवासियों से अनुरोध है कि वो सफाई के निर्देशों का पालन करें और कर्मचारियों को सहयोग दें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा से हुई थी तबलीगी जमात की शुरुआत, मौलाना साद चौथी पीढ़ी के प्रमुख

पंजाब में भी दिखा था नजारा

ऐसा ही कुछ नज़ारा पंजाब में देखने को मिला था, जहां लोग मोहल्ले में आए सफाई कर्मी की ना सिर्फ सराहना की, बल्कि उसके ऊपर फूल भी बरसाए. पंजाब के पटियाला के नभा इलाके का यह वीडियो कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें लोग एक सफाईकर्मी पर अपनी छतों से फूलों की बारिश कर रहे हैं.

फतेहाबाद: जिले के टोहाना के जाखल में सफाई कार्य में जुटे सफाई कर्मियों को कोरोना का योद्धा बताते हुए स्थानीय निवासियों ने उनका फुलमाला से स्वागत किया. उनके इस जोश को सलाम करते हुए जाखल मण्डी के एक मोहल्ला में इन सफाईकर्मियों का जोरदार स्वागत किया गया.

सफाई कोरोना से लड़ने का एक अहम पहलू

राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स काउंसिल के महासचिव डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भी स्वयं की परवाह नहीं किए बगैर, नगर में सफाई कर्मचारी अपना दायित्व बखूबी निभा रही हैं. कोरोना वायरस से लड़ने को स्वच्छता एक महत्वपूर्ण पहलू है. ऐसे में स्वच्छता कर्मचारी कोरोना की जंग में अहम योगदान दे रहें है. नगर को स्वच्छ रखने हेतु ये सफाईकर्मी हर सुबह आकर अपनी ड्यूटी करते हैं.

सफाई कर्मियों की फूल-मालाओं से स्वागत

स्वागत से उत्साहित नजर आए सफाई कर्मी

वही सफाई कर्मी भी इस स्वागत से उत्साहित नजर आए. सफाईकर्मियों ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना उनका काम है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे पीछे कैसे हट सकते है. वो लोगों के लिए हर दिन सफाई करते हैं. उन्होंने कहा नगरवासियों से अनुरोध है कि वो सफाई के निर्देशों का पालन करें और कर्मचारियों को सहयोग दें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा से हुई थी तबलीगी जमात की शुरुआत, मौलाना साद चौथी पीढ़ी के प्रमुख

पंजाब में भी दिखा था नजारा

ऐसा ही कुछ नज़ारा पंजाब में देखने को मिला था, जहां लोग मोहल्ले में आए सफाई कर्मी की ना सिर्फ सराहना की, बल्कि उसके ऊपर फूल भी बरसाए. पंजाब के पटियाला के नभा इलाके का यह वीडियो कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें लोग एक सफाईकर्मी पर अपनी छतों से फूलों की बारिश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.