फतेहाबाद: जिले के गांव रामसरा के ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गांव के युवक कृष्ण कुमार द्वारा आत्महत्या करने के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने गांव के युवक कृष्ण कुमार की आत्महत्या के मामले में आरोपियों के साथ मिली भगत कर रही है. जिसके चलते ग्रामीण उच्च अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचे और लघु सचिवालय में धरना शुरु कर दिया.
गांव रामसरा निवासी कृष्ण कुमार ने बीती 12 अगस्त को प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली थी. मामले की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन सुभाष ने बताया कि बीती 12 अगस्त को कृष्ण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. युवती के परिजनों ने और पुलिस ने मृतक कृष्ण को प्रताड़ित किया. जिसके बाद वो तनाव में आ गया और आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें:-टोहाना: सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल
मृतक के परिजन सुभाष का कहना है कि इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते मृतक के परिजन और गांव के लोग लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.