ETV Bharat / state

फतेहाबाद में दुकानदार के बेटे की चाकू मारकर हत्या, सड़क पर शव रखकर लोगों ने लगाया जाम - Murder in Fatehabad

फतेहाबाद के चंदन नगर में दुकानदार के बेटी की हत्या के मामले में परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. दुकानार के बेटे मुकेश की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने फतेहाबाद चंडीगढ़ हाईवे पर शव रख कर रोड जाम कर दिया है. परिजन मुकेश की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं, साथ ही साथ 50 लाख सहायता राशि के अलावा करीब 40 आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पूरा मामला क्या है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Road Jam in Fatehabad)

murder of shopkeeper son in Fatehabad
फतेहाबाद में दुकानदार के बेटे की चाकू मारकर हत्या
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 3:15 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. फतेहाबाद के भूना इलाके में दुकानदार द्वारा बीड़ी का बंडल न देने पर रविवार, 11 दिसंबर को दुकान के बाहर किया गया था पथराव. इस घटना में दुकानदार सहित कई लोग घायल हुए थे. वहीं, इस विवाद में चाकू लगने से घायल दुकानदार के बेटे मुकेश की मौत हो गई है. मुकेश की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने फतेहाबाद चंडीगढ़ हाईवे पर शव रख कर रोड जाम कर दिया है. (murder of shopkeeper son in Fatehabad)

परिजन शव सड़क पर रखकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. परिजनों मृतक मुकेश की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही 50 लाख की सहायता राशि और पथराव करने वाले करीब 40 आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तब तक वे मुकेश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. साथ ही रोड पर ही बैठे रहने की चेतावनी दी है. (Murder in Fatehabad)

murder of shopkeeper son in Fatehabad
फतेहाबाद में दुकानदार के बेटे की हत्या मामले में लोगों ने किया प्रदर्शन.

चंदन नगर में गुंडागर्दी की भेंट चढ़े मुकेश कुमार के परिजनों और लोगों में भारी रोष व्याप्त है. आज लोगों ने मृतक का शव पुराना बस स्टैंड के सामने सड़क पर रखकर चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया. गुस्साए लोग लगातार आरोपियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहींं, आज पूरे क्षेत्र में अधिकतर दुकानें भी बंद हैं. लोगों की मांग है कि मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी या अन्य सरकारी विभाग में नौकरी, पुलिस सुरक्षा, परिवार को आर्म्स लाइसेंस बनाकर दिया जाए. (Road Jam in Fatehabad)

वहीं, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया. प्रशासन द्वारा आर्म्स लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में 9 आरोपियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन परिजन अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की चंदन नगर निवासी मुकेश केले की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मृतक अपने पीछे 12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी को छोड़ गया है. (Crime News in Fatehabad)

बता दें कि चंदन नगर में रविवार को हुई हिंसक घटना में घायल मुकेश कुमार ने बीते दिन हिसार के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस ने बाद में 6 नामजद कर 40 अज्ञात के खिलाफ 307, 326 का मामला दर्ज किया था. मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद आरोपी हिंसक हो गए. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही उकलाना से डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन हमलावरों ने पुलिस टीम के सामने भी पथराव जारी रखा. इस पथराव के दौरान करीब 8 लोगों को गंभीर चोटें आईं थीं.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के रतिया में स्कूल बनवाने की मांग को लेकर अड़े छात्र, स्टेट हाईवे किया जाम

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. फतेहाबाद के भूना इलाके में दुकानदार द्वारा बीड़ी का बंडल न देने पर रविवार, 11 दिसंबर को दुकान के बाहर किया गया था पथराव. इस घटना में दुकानदार सहित कई लोग घायल हुए थे. वहीं, इस विवाद में चाकू लगने से घायल दुकानदार के बेटे मुकेश की मौत हो गई है. मुकेश की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने फतेहाबाद चंडीगढ़ हाईवे पर शव रख कर रोड जाम कर दिया है. (murder of shopkeeper son in Fatehabad)

परिजन शव सड़क पर रखकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. परिजनों मृतक मुकेश की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही 50 लाख की सहायता राशि और पथराव करने वाले करीब 40 आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तब तक वे मुकेश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. साथ ही रोड पर ही बैठे रहने की चेतावनी दी है. (Murder in Fatehabad)

murder of shopkeeper son in Fatehabad
फतेहाबाद में दुकानदार के बेटे की हत्या मामले में लोगों ने किया प्रदर्शन.

चंदन नगर में गुंडागर्दी की भेंट चढ़े मुकेश कुमार के परिजनों और लोगों में भारी रोष व्याप्त है. आज लोगों ने मृतक का शव पुराना बस स्टैंड के सामने सड़क पर रखकर चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया. गुस्साए लोग लगातार आरोपियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहींं, आज पूरे क्षेत्र में अधिकतर दुकानें भी बंद हैं. लोगों की मांग है कि मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी या अन्य सरकारी विभाग में नौकरी, पुलिस सुरक्षा, परिवार को आर्म्स लाइसेंस बनाकर दिया जाए. (Road Jam in Fatehabad)

वहीं, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया. प्रशासन द्वारा आर्म्स लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में 9 आरोपियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन परिजन अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की चंदन नगर निवासी मुकेश केले की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मृतक अपने पीछे 12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी को छोड़ गया है. (Crime News in Fatehabad)

बता दें कि चंदन नगर में रविवार को हुई हिंसक घटना में घायल मुकेश कुमार ने बीते दिन हिसार के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस ने बाद में 6 नामजद कर 40 अज्ञात के खिलाफ 307, 326 का मामला दर्ज किया था. मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद आरोपी हिंसक हो गए. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही उकलाना से डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन हमलावरों ने पुलिस टीम के सामने भी पथराव जारी रखा. इस पथराव के दौरान करीब 8 लोगों को गंभीर चोटें आईं थीं.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के रतिया में स्कूल बनवाने की मांग को लेकर अड़े छात्र, स्टेट हाईवे किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.