फतेहाबाद: शहर में बिना परमिशन के एक जुगाड़ पैराग्लाइडर उड़ता नजर आया. जिसे देखकर लोग रोमांचित नजर आए. वहीं, डर का भी माहौल रहा. बिना परमिशन के यह पैराग्लाइडर मंगलवार को फतेहाबाद के आसमान में उड़ रहा था. कई घंटों तक उड़ने के बाद यह पैराग्लाइडर आखिरकर दुर्घटना का शिकार (fatehabad paraglider crash) हुआ, चालक पेड़ की सहायता से नीचे उतरा. जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया और अब मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुरु रविदास जयंती को लेकर कमेटी सदस्यों ने पंजाब के लुधियाना से पैराग्लाइडर 45 हजार रुपये में किराये पर लिया था. इस पैराग्लाइडर के द्वारा गुरु रविदास जयंती से एक दिन पहले ही निकाली गई शोभायात्रा पर फूल बरसाए गए, लेकिन यह सब कुछ बिना अनुमति के हुआ. इसके बाद अब फतेहाबाद पुलिस के द्वारा ग्लाइडर के चालक परमजीत निवासी जालंधर को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, एक घर के बाहर जमकर मचाया उत्पात
फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के आसमान में एक पैराग्लाइडर उड़ रहा था, जो कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हालांकि गनीमत यह रही की जान माल का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने चालक परमजीत को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP