ETV Bharat / state

टायर में हवा भरते वक्त फटा कंप्रेशर टैंक, एक की मौत - फतेहाबाद की खबरें

रतिया की ऑटो मार्केट में स्थित वर्कशॉप में टायर में हवा भरते समय कंप्रेशर टैंक फट गया (fatehabad air compressor tank blast) जिसकी चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई.

fatehabad air compressor tank blast
fatehabad air compressor tank blast
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 3:36 PM IST

फतेहाबाद: रतिया के फतेहाबाद रोड पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. रतिया की ऑटो मार्केट स्थित वर्कशॉप में टायर में हवा भरते समय कंप्रेशर टैंक फट (fatehabad air compressor tank blast) गया, जिसकी चपेट में आने से एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में फतेहाबाद लाया गया, लेकिन उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उधर वर्कशॉप संचालक मौके से बाजार जाने के कारण बाल-बाल बच गया.

मिली जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी रुलदू अपने ट्रक का काम करवाने के लिए ऑटो मार्केट रतिया में बलबीर सिंह की दुकान पर आया था. जानकारी मिली है कि बलबीर सिंह कोई सामान लेने बाजार चला गया तो पीछे से रूलदू ने गेट पर ही लगे कंप्रेशर से ट्रक में हवा डालने का प्रयास किया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जब कंप्रेशर से हवा टायर में भरी जा रही तो इसी दौरान एकदम से टैंक फट गया और चालक उसकी चपेट में आ गया.

टायर में हवा भरते वक्त फटा कंप्रेशर टैंक, एक की मौत

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, छत में हुआ छेद, 4 लोग झुलसे

इससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि वॉल्व खराब होने से ऐसा हुआ है, बाकी अभी जांच जारी है. घायल को उसी समय गाड़ी में डालकर फतेहाबाद के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भूना में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां एलपीजी से वेल्डिंग करते हुए सिलेंडर फट गया था, जिसमें एक मिस्त्री की मौत हो गई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फतेहाबाद: रतिया के फतेहाबाद रोड पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. रतिया की ऑटो मार्केट स्थित वर्कशॉप में टायर में हवा भरते समय कंप्रेशर टैंक फट (fatehabad air compressor tank blast) गया, जिसकी चपेट में आने से एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में फतेहाबाद लाया गया, लेकिन उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उधर वर्कशॉप संचालक मौके से बाजार जाने के कारण बाल-बाल बच गया.

मिली जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी रुलदू अपने ट्रक का काम करवाने के लिए ऑटो मार्केट रतिया में बलबीर सिंह की दुकान पर आया था. जानकारी मिली है कि बलबीर सिंह कोई सामान लेने बाजार चला गया तो पीछे से रूलदू ने गेट पर ही लगे कंप्रेशर से ट्रक में हवा डालने का प्रयास किया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जब कंप्रेशर से हवा टायर में भरी जा रही तो इसी दौरान एकदम से टैंक फट गया और चालक उसकी चपेट में आ गया.

टायर में हवा भरते वक्त फटा कंप्रेशर टैंक, एक की मौत

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, छत में हुआ छेद, 4 लोग झुलसे

इससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि वॉल्व खराब होने से ऐसा हुआ है, बाकी अभी जांच जारी है. घायल को उसी समय गाड़ी में डालकर फतेहाबाद के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भूना में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां एलपीजी से वेल्डिंग करते हुए सिलेंडर फट गया था, जिसमें एक मिस्त्री की मौत हो गई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.